ई.वी.एम. हटाओ सेना व राइट टू रिकाल पार्टी के भीलवाड़ा, राजस्थान के रहने वाले पवन कुमार एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन करेंगे

दिनांकः 5 अप्रैल, 2024,6 अप्रैल को दिन में 12 बजे प्रेस क्लब, लखनऊ में पवन कुमार एक ई.वी.एम. दिखाएंगे जिसमें दो बार केला का बटन दबाने पर दोनों बार दिखता तो केला ही है लेकिन छपता एक केला और एक सेब है

कल ई.वी.एम. हटाओ सेना व राइट टू रिकाल पार्टी के भीलवाड़ा, राजस्थान के रहने वाले पवन कुमार एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रदर्शन करेंगे जिसमें वे दिखाएंगे कि दो बार लगातार केला चिन्ह पर बटन दबाने पर दोनों बार वी.वी.पी.ए.टी. मशीन में दिखेगा तो केला ही लेकिन प्रिंटर के अंदर एक पर्ची केला की छपेगी और दूसरी सेब की। यह मशीन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के इंजीनियर और अमरीका से स्नातकोत्तर डिग्री हासिल किए हुए अहमदाबाद के रहने वाले राहुल चिमनभाई मेहता ने बनाई है जो खुद ई.वी.एम. हटाओ सेना व राइट टू रिकाल पार्टी से भी जुड़ हुए हैं।

ई.वी.एम. मशीन का प्रदर्शन

दिनांक व दिनः 6 अप्रैल, 2024, शनिवार

समयः दिन में 12 बजे से 2 बजे तक

स्थानः प्रेस क्लब, तुलसी सिनेमा व जिलाधिकारी आवास के पास, लखनऊ

इस प्रदर्शन का उद्देश्य मात्र इतना है कि ई.वी.एम. के बारे में चुनाव आयोग जो दावे कर रहा है कि ई.वी.एम. में कोई गड़बडी नहीं हो सकती उसको गलत साबित करना। जो लोग वी.वी.पी.ए.टी. की 100 प्रतिशत पर्चियां गिनने की बात कर रहे हैं वे भी समझ लें कि उसमें भी गड़बड़ी की सम्भावना है।

अतः राइट टू रिकॉल पार्टी और सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया) दोनों मानती हैं कि ई.वी.एम. की जगह मतपत्र से चुनाव कराना ही सही विकल्प है जिसमें गड़बड़ी कम से कम कैमरे में पकड़ी तो जा सकती है।

संदीप पाण्डेय, महासचिव, सोशलिस्ट पार्टी (इण्डिया), फोनः 0522 2355978, 3564437, सम्पर्कः 7309081166 (मोहम्मद अहमद खान)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*