कांठ कस्बा के रहबर-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहने पर खुशी की लहर,

 अनेक विद्यार्थियों ने कॉलेज, अपने गुरुजनों व अभिभावकों का नाम रोशन किया।‌ 

कांठ (मुरादाबाद ) यूपी (संवाददाता)उत्तर प्रदेश में जनपद मुरादाबाद की तहसील कांठ में वर्षोँ से अपनी बेहतर शिक्षा के लिए मशहूर रहबर-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम आने और रिज़ल्ट शत प्रतिशत रहने पर यहां खुशी की लहर है। अध्यापकों और कालेज प्रशासन को मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी है। यहां  पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में भी खुशी की लहर है। बताया गया कि कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहते हुए कई बच्चों ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। कई विद्यार्थियों ने कॉलेज सहित अपने गुरुजनों व अभिभावकों का नाम रोशन किया।‌


कांठ में रहबर-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज वर्षों से क्षेत्र में अपनी बेहतर सेवाओं के लिए लगातार जाना पहचाना जाता है। जिस का परिणाम यह है कि कुछ वर्षों से कॉलेज का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने लगा है जिस का श्रेय प्रबंधक कमेटी अपने कॉलेज के होनहार व कर्मठ अध्यापक अध्यापिकाओं को देता है । इस बार भी कॉलेज का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है । इस बार बोर्ड की परीक्षाओ में  हाई स्कूल वर्ग में  शबनूर-84% , अफीफा रहमान-83%, सारा अंसारी-83% , मौ0 जुनैद-80% , शहरीन-79% तथा इंटरमीडिएट में मौ. अमन -86% ,  मौ. अरहम सिद्दीकी-75% , तूबा -74 , मौ. अयान-73% , मौ0 अफनान-72.8 लेकर पास हुए हैं , कॉलेज के बेहर रिज़ल्ट के लिए समस्त पास स्टूडेंटस को विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर सिराजुद्दीन , प्रबंधक डॉ मुहम्मद आसिफ अंसारी , उप प्रबंधक फसाहत करीम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य मौ. इदरीस व विद्यालय स्टाफ विनोद कुमार , संजय कुमार विश्नोई , शाहिद हुसैन , सिविन कुमार , सिकन्दर-ए-आज़म , मुमताज़ जहाँ , वसीम अहमद , साहिला कमर को शत प्रतिशत परिणाम पर आने पर बधाई देते हुए उनकी हौसला अफ़ज़ाई की। क्षेत्र में कालेज के अच्छे शिक्षा परिणामों की भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट