पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था के मुख्यमंत्री के मिलने के बाद शहर के विकास कार्यों में आई तेजी

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

आज दिनांक 09.03.2024 को अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पीलीभीत डा0 आस्था अग्रवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस के माध्यम से उ0 प्र0 के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, नगर विकास मंत्री ए0 के0 शर्मा एवं नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर का नगर क्षेत्र पीलीभीत के विकास हेतु विभिन्न योजनाएं स्वीकृत करने पर समस्त बोर्ड के ओर से धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया।


उ0 प्र0 शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं के अर्न्तगत स्वीकृत विभिन्न विकास कार्य निम्नवत हैं।15 वें वित्त आयोग के अर्न्तगत स्वीकृत 05 नालों का निर्माण।भुर्जियों वाली पुलिया से रामागार्डन की ओर नाला दीवार निर्माण कार्य

वार्ड नं0 1 मो0 नखासा में विशाल टाकीज से पूर्व विद्यायक श्री सन्नूलाल के मकान तक  नाला निर्माण कार्य

भुर्जियों वाली पुलिया से सार्वजनिक शौचालय तक नाला सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य

मौर्य मेडीकल से तुलाराम/कल्लू नर्सरी की ओर नाला निर्माण कार्य

डिग्री कालेज से शिवमंदिर की ओर आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

सीवरेज एवं जलनिकासी योजना के अर्न्तगत 19 नालों का निर्माण।


वार्ड नं0 12 में पी0सी0एफ0 गोदाम से आई0टी0आई0 पुलिया तक दोनों साइड नाला दीवार ऊॅंचा करने का कार्य।

वार्ड नं0 7 में वीरेन्द्र मौर्य के मकान से टनकपुर रोड तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

वार्ड नं0 25,19 में एस0एस0बी0 आफिस से मुख्य नाले तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

वार्ड नं0 4,8 में बाढ़ खण्ड आफिस से आवास विकास चौराहा एवं एल0आई0सी0 आफिस

डिग्री कालेज चौराहा से नौगवां चौराहा तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

वार्ड नं0 8 में पुराने सीवर पम्प से इनकम टैक्स कार्यालय की ओर आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

वार्ड नं0 4 में नेहरू पार्क के कोने से जलनिगम कार्यालय के कोने तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

वार्ड नं0 4 में आर्यन डिजिटल शाप से ज्वाला देवी मन्दिर की ओर आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

वार्ड नं0 9 में शिवशक्ति लॉन से टनकपुर रोड की ओर आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

वार्ड नं0 16 में सहकारी समिति से कांग्रेस कार्यालय तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

वार्ड नं0 5 में साईं धाम मन्दिर से पम्प हाउस होते हुए सिंचाई विभाग कार्यालय तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य।

वार्ड नं0 9 विशाल मेगामार्ट से उपाधि कालेज की ओर आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य।

 पप्पू बैट्री से निर्मल एजेंसी तक नाला निर्माण कार्य

ई-टायलट से अंकित स्टोर तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

नौगवां चौराहा से गन्दानाला पुलिया तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

वार्ड नं0 15 में जागनलाल के मकान से खकरा नदी की ओर नाला निर्माण कार्य

वार्ड नं0 10 में बनबारी लाल गुप्ता से नई बस्ती चौराहा तक नाला कवर्ड करने का कार्य

वार्ड नं0 5 गीता कालोनी में रामकुमार गंगवार से शिवमंदिर होते हुए वनकटी चौकी तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य।

वार्ड नं0 8 आवास विकास पेट्रोल पम्प से सरफराज फात्मा के मकान तक आर0सी0सी0 नाला निर्माण कार्य

पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अर्न्तगत 11 सड़कों का निर्माण।

वार्ड नं0 12/1/17 में कल्लू टेंट हाउस से गैस चौराहा तक हाटमिक्स सड़क पुर्ननिर्माण कार्य। 

वार्ड नं0 15/24 में कमल्ले चौराहा से चौक चौराहा की ओर सी0सी0 सड़क पुर्ननिर्माण कार्य।

वार्ड नं0 5 साईं धाम मन्दिर से पूरनलाल व शिवम से माधुरीलता के मकान एव कैलाश गिरि के मकान तक सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य। (नव निर्माण)

वार्ड नं0 9 बल्लभ नगर में सेलीब्रेशन हॉल से रेलवे पुलिया तक प्रीमिक्स सड़क पुर्ननिर्माण कार्य। 

वार्ड नं0 12/23 में रामरहीम स्कूल से शरीफ खां चौराहा एवं डा0 एस0के0 सिंह तक सी0सी0 सड़क पुर्ननिर्माण कार्य।  

सौरभ गंगवार के मकान से महेन्द्र गंगवार के मकान तक सड़क निर्माण कार्य। (नव निर्माण)

वार्ड नं0 14/17 में बिजली घर चौराहा से रंगीलाल चौराहा तक प्रीमिक्स सड़क पुर्ननिर्माण कार्य।  

वार्ड नं0 7 राजेन्द्र कुमार के मकान से आनंद सिंह विश्ट एफ0सी0आई0 गोदाम के पीछे सी0सी0 सड़क निर्माण कार्य।(नव निर्माण)

वार्ड नं0 5 रामनिवास के मकान से जगदीश आर0 ए0 लाल से चन्द्र मोहन व मेवाराम के मकान तक सी0सी0 सड़क एवं नाली निर्माण कार्य। (नव निर्माण)


वार्ड नं0 4 एकता नगर में ओमप्रकाश के मकान से राजू ठेकेदार के मकान तक सी0सी0 सड़क उच्चीकरण कार्य।


वार्ड नं0 18 फिरोज के मकान से अब्दुल के मकान तक सी0सी0सड़क पुर्ननिर्माण कार्य


पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अर्न्तगत 35 मुख्य चौराहों पर हाई मास्ट लाइट स्थापित करने का कार्य।

कान्हा गौशाला योजना के अर्न्तगत गौवंश हेतु पशु आश्रय स्थल का निर्माण।

वंदन योजना के अर्न्तगत गौरी शंकर मंदिर तक पहुॅच मार्ग, लाईट, बैंच एवं वाटर कूलर आदि का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।

उ0 प्र0 पर्यटन विभाग द्वारा ब्रहम्चारी घाट का सौदर्यकरण व विकास कार्य।


अधिक जानकारी देते हुए पालिका अध्यक्ष डा0 आस्था अग्रवाल ने बताया कि बोर्ड गठन के उपरान्त नगर पालिका परिषद पीलीभीत द्वारा नगर में 1500 स्ट्रीट लाईट/बल्ब लगाये जाने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है एवं लगभग 1200 स्ट्रीट लाईट नगर में स्थापित करने हेतु कार्य योजना बनाकर स्वीकृति हेतु भेजी गयी है स्वीकृति उपीरान्त जल्द ही नगर में 1200 लाईटें स्थापित की जायेंगी।

पालिका अध्यक्ष डा0 आस्था अग्रवाल द्वारा ये भी अवगत कराया गया कि अवस्थापना निधि के अर्न्तगत नगर की 


12 प्रमुख सड़कों के निर्माण हेतु कार्य योजना स्वीकृति उपरान्त जल्द ही कार्य शुरू किया जायेगा।


पालिका अध्यक्ष डा0 आस्था अग्रवाल द्वारा ये भी अवगत कराया कि नगर के समस्त 27 वार्डां में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं आगामी माह अप्रैल के प्रथम सप्ताह से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य शुरू किया जायेगा।


पालिका अध्यक्ष डा0 आस्था अग्रवाल द्वारा ये भी अवगत कराया कि नगर के नगर के प्रमुख नेहरू ऊर्जा उघान पार्क के विकास एवं सौंदर्यकरण हेतु डी0 पी0 आर0  कार्य योजना शासन द्वारा स्वीकृति उपरान्त पार्क सौदर्यकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।


पालिका अध्यक्ष डा0 आस्था अग्रवाल द्वारा ये भी अवगत कराया कि नगर के तीन तालाबों के  सौदर्यकरण कराये जाने हेतु चिन्हित किये गये हैं जल्द ही शासन से स्वीकृति मिलने पर सौदर्यकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।

पालिका अध्यक्ष डा0 आस्था अग्रवाल द्वारा ये भी अवगत कराया कि दिनांक 05-03-2024 को मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से लखनऊ में मुलाकात के दौरान कार्यालय नगर पालिका परिषद पीलीभीत का भवन, निरीक्षण भवन, कम्युनिटी सेंटर एवं बारात घर बनवाने हेतु प्रस्ताव दिए हैं। जल्द ही शासन से स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

आज 09 मार्च को पालिका अध्यक्ष  डा0 आस्था अग्रवाल के जन्म दिन पर नगर वासियों एवं पत्रकार बन्धुओं द्वारा शुभकामनाएं दी गयीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती उजमा आदिल की हार की समीक्षा

सरधना के मोहल्ला कुम्हारान में खंभे में उतरे करंट से एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत,नगर वासियों में आक्रोश

विधायक अताउर्रहमान के भाई नसीम उर्रहमान हज सफर पर रवाना