पीलीभीत एस एन इंटर कॉलेज में बच्चों को रिजल्ट बांटे गए*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

आज दिनांक 28/3/2024 को एस एन इंटर कॉलेज पीलीभीत में वार्षिक परीक्षा फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसे कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जावेद अहमद ने प्रारम्भ किया तथा संचालन शिक्षक यासीन अहमद खां ने किया। कक्षा 6 में मो जुबैर ने प्रथम, मो फाईज ने द्वितीय तथा श्रेय सिंह ने


तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 7 में ओवैस अहमद ने प्रथम, सिदरा ने द्वितीय तथा मो ज़ैद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 8 में फारिया ने प्रथम, मो रहमान अहमद ने द्वितीय तथा संगम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 में अलीना नाज़ ने प्रथम मो नोमान ने द्वितीय तथा मो अयान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 में आरिफा ने प्रथम, अभिजीत ठाकुर ने द्वितीय तथा क्रिश सहगल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा में स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र, छात्राओं को पुरस्कार के रूप में शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कालेज के प्रधानाचार्य डॉ जावेद अहमद ने सभी विद्यार्थियों को

मुबारकबाद दी तथा अगली कक्षाओं में और ज्यादा मेहनत से पढ़ाई करने को कहा। इस अवसर पर कालेज के उप प्रधानाचार्य साजिद अली खां, एग्जाम कंट्रोलर इफ्तिखार अहमद खां, आसिम उददीन, तसलीम हसन खां,नसीम बेग, रेहान अहमद अस्फी, इशरत यार खां, अब्दुल अलीम खां,नासिर हुसैन, शाहिद खां, तारिक मकबूल, फहीम खां,लईक खां, मुसब्बिर हुसैन, इदरीस खां, हशमुद्दीन, यूसुफ, फिरोज़, रहीस उद्दीन, इफ्तिखार अली खां, हनीफ खां, जावेद खां, आफताब अहमद , चमन खां आदि शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*