पीलीभीत उर्से सैयद इमाम नौबत शाह मिया बड़ी धूमधाम और परंपरागत तरीके से मनाया गया*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
पीलीभीत शहर के मोहल्ला बेनी चौधरी में तीन दिवसीय उर्से सैयद इमाम नौबत शाह मिया बडी शान और शौकत के साथ मनाया गया 01/03/2024 को बाद नमाजे फजर कुरान ख्वानी हुई उसके बाद अगले दिन 02/03/2024 को इशा की नमाज के बाद नातो मनकाबत ब तकरीर उलमा ए इकराम का प्रोग्राम हुआ 03/03/2024 को दिन में 2: बजे कुल शरीफ हुआ जिसमें शहर के तमाम मानने वाले लोग पहुंचे।
पीलीभीत की शाही जामा मस्जिद के इमाम मौलाना इजहार अहमद बरकाती ने अपनी तकरीर में अल्लाह वालों की शान के बारे में बताया व मौलाना शमशाद रजा हशमती ने अपनी तकरीर में कहा अल्लाह वालों ने हमेशा सच्चाई पर चलने के बारे में बताया इस मौके पर दरगाह के सज्जादा नशीन् सैयद
इख्तियार अली नूर ने हिंदुस्तान की तरक्की अमन और सुकून की दुआ की इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष व सभासद निजाकत अली कादरी ने सभी आने वाले मेहमानों का स्वागत किया इस मौके पर हाफ़िज यमीन रज़ा ,हाफ़िज वसीम, हाफ़िज इस्लाम,हाफ़िज रिज़वान,हाफिज इमरान,इमाम मस्जिद मुल्लानी,क़दीर मिया,ज़ाहिद खा, कौसर ,आफाक अहमद, हाजी मेराज , हजारों चाहने वाले मौके पर मौजूद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952