विकसित भारत संकल्प पत्र के माध्यम से जन जन से सुझाव लेगी भाजपा*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा, लोकसभा संयोजक दीपक अग्रवाल, मीडिया प्रबंधन तुलाराम लोधी, जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल उपस्थित रहे।

आगामी लोकसभा चुनाव के सम्बन्ध में देशभर के जिला मुख्यालय पर यह प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं जिनका लाभ आज देश के करोड़ों गरीब परिवारों को मिल रहा है।

इस प्रेस वार्ता में लगभग 16 बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया।

1 - गरीब कल्याण मुफ्त योजना के अंतर्गत लगभग 80 करोड़ गरीब परिवारों को राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

2- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3-4 करोड़ आवास बनवाकर गरीबों को छत देने का कार्य किया।

4- जल जीवन मिशन के तहत 14 करोड़ गरीब परिवारों में हर घर नल से जोड़ा गया।

5- आयुष्मान योजना के माध्यम से 55 करोड़ लोग मुफ्त इलाज करा चुके हैं।

6- विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना और आने वाले दिनों में यह अर्थव्यवस्था तीसरे स्थान पर रहने वाली है।

7- हमारी सरकार ने आतंकवाद को समाप्त करने के लिए धारा 370 को समाप्त किया।

8- हम सभी के मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामलला के भव्य और दिव्य मन्दिर बनाने का कार्य हमारी सरकार में हुआ।

9- गरीब किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जोड़ा गया जिससे गरीब किसानों को इसका लाभ मिल रहा है।

10- महिलाओं की राजनीति में मजबूती मिले इसलिए देश की राजनीति में लोकसभा और विधानसभा में उनकी 33% आरक्षण सुनिश्चित किया गया।

11- उज्जवला योजना के माध्यम से 12-10 करोड़ गरीब परिवारों में मुफ्त गैस कनेक्शन और सिलेंडर दिये गये।

13- हमारी सरकार 2014 में बनते ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण में 14- करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया जिसका नाम माननीय प्रधानमंत्री जी ने इज्जतघर दिया गया।

15- प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 78 लाख गरीबों रेहड़ी पटरी वालों को सशक्त बनाने का कार्य किया।

16- देश में इस समय नेशनल हाइवे निर्माण को 37 किलोमीटर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

17- गरीब जन जो बैंक में कभी पहुंचा नहीं उसको 51 करोड़ गरीब लोगों के जन-धन योजना के माध्यम से उनको बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई गई।

18- देश में 15 AIIMS, 7-IIT  एवं 7- IIM बनाये जा रहे हैं।

19- हमारी सरकार ने 2014 से आज तक लगभग 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी से उत्थान दिलाने का कार्य किया जा रहा है।

ऐसी बहुत सी जनकल्याणकारी योजनाएं जो सीधा गरीबों को मिल रही है इस ओर मोदी सरकार प्रतिबद्ध होकर मोदी की गारंटी दी जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।