पीलीभीत उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कार्यकारिणी सम्मेलन का आयोजन सिटी पैलेस बारात घर में हुआ*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के प्रान्तीय कार्यसमिति अधिवेशन में पीलीभीत आगमन पर *जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी और उनकी टीम* ने उनका स्वागत देवहा पुल के पास टाइगर तिराहे


पर सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ किया एवं रोड शो की शक्ल में काफिला शहर के मुख्य बाज़ारों से होते हुए सिटी पैलेस पहुंचा जहां प्रान्तीय कार्यसमिति अधिवेशन हुआ तत्पश्चात पूरे जिले की करीब 25 नगर इकाइयों से आये हुए

व्यापार मंडल पदाधिकारी गण को सम्मानित किया गया। इसके अलावा व्यापार शिरोमणि भामाशाह सम्मान से मझोला के पूर्व चेयरमैन राम औतार अग्रवाल, अमृत लाल अग्रवाल, अनिल महेंद्रू, प्रकाशवीर सिंह, पंकज अग्रवाल, जफर भाई, ओम

प्रकाश कोहली जिले के आठ अति वरिष्ठ व्यापारियों को प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और विशिष्ट अतिथि दर्ज मंत्री उत्तराखंड पूर्व सांसद बलराज पासी ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करवाने का आश्वासन

दिया। प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने संगठन के विस्तार और सक्रियता पर जोर दिया। इससे पूर्व गणेश जी की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके एवं गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष युवा कपिल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी के साथ पूरी जिला टीम और गभिया, नौजल्या, कुतिया कबर, रमनगरा, पूरनपुर, बीसलपुर, घुंघचाई, कलीनगर, बिलसंडा, बीसलपुर, बरखेड़ा, पौ टा, मझोला, न्यूरिया, जोशी कॉलोनी, न्यूरिया कॉलोनी, जहानाबाद, शेरपुर, अमरिया, ललौरीखेड़ा, जमुनिया, गजरौला समेत जिले के 25 नगरों से आये व्यापार मंडल पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*