हमारा देश पूरी दुनिया में छाप छोड़ रहा - वरूण गांधी

 कहा कि सबसे ऊंचे दर्ज के वकील, डॉक्टर, इंजीनियर सब हिन्दुतानी हैं रेलवे स्टेशन पर शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान बोले सांसद* 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट

पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी सोमवार को जिले में पहुंचे। ​जिले की सीमा पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनको स्वागत किया। ब्लॉक के ग्राम खजुरिया पचपेड़ा, फूटा कुआं, बरगदा व ग्राम मसौत में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित करने के बाद वह पीलीभीत जंक्शन पर आयोजित अमृत स्टेशनों के शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक हुए। 

संबोधन में सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हमारा देश पूरी दुनिया में छाप छोड़ रहा है। ​विश्व में 18 ऐसे देश हैं, जिनके प्रधानमंत्री, अध्यक्ष, राष्ट्रपति हिन्दूस्तान मूल के हैं। दुनिया में कहीं भी जाए सबसे ऊंचे दर्ज के वकील, डॉक्टर, इंजीनियर सब हिन्दुतानी हैं। हमारे ​देश में मेहनत की कमी नहीं। न ही हिम्मत और प्रतिभग की। हमारे देश में लोगों को बस अवसर की जरूरत है। कहा कि आने वाली पीढि़या पूरे दुनिया में जयहिंद का नारा लगाएंगी। बोले कि राष्टभक्ति केवल एक नारा न हो बल्कि जीवन का एक मूल्य हो, एक रास्ता हो। यह संक्लप हम सभी को अपने अंदर पैदा करना चाहिए। सांसद ने कहा कि वह इस कार्यक्रम को राष्टभ​क्ति रूप में देखते हैं। उन्होंने इसके लिए अपने और जिलेवासियों की तरफ से देश के प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया। सांसद ने कहा कि हमारे देश फले, फूले और खिले, हर पीढ़ी आगे बढ़े। अपने सपने को बड़े सपने में तब्दील करे। भविष्य की तरफ हम लोग देखें और स्व​भिमान के साथ हाथ पर हाथ मिलाकर सब लोग आगे बढ़ें। 

इसके बाद सांसद वरुण गांधी बरखेड़ा पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम दौलतपुर पट्टी, उदराहा, दियुराजपुर, पैनिया हिम्मत, जादौपुर पट्टी, पिपरिया मंडन, ईंटारोड़ा, नारायणपुर, टिकरी माफी, बरखेड़ा यासीन, चंदपुरा, ढकिया रंजीत, चौसरा, परसिया, पकड़िया मंगली, सिमरा अकबरगंज आदि ग्रामों में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। बोले कि पीलीभीत उनका परिवार है और उसकी सेवा करना वह अपना कर्तव्य समझते हैं। सांसद ने सभी को सुख दुख में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया। जनसंवाद के बाद उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनी।

जनसंवाद कार्यक्रमों में सांसद सचिव कमलकांत, बंटी मिश्रा, सतीश पांडेय, सूरज शुक्ला, सोनू पांडेय, वेद प्रकाश, बबलू वर्मा, आनंद किरन, आमोद कुमार पांडेय, मेवाराम, जगदीश राठौर, अनीस अहमद, शिव कुमार पांडेय, सुरेंद्र कुमार, अमित यादव, भूपराम मौर्या, कमलेश वर्मा, कार्तिक सिंह, विपिन यादव,  सुमित मिश्रा, दीपक पांडेय, राजकुमार भारती, नवीन अलख, प्रदीप मिश्रा, वतनदीप मिश्रा, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*