सुल्तान बेग और शिवचरण का मतभेद डॉक्टर अनीस बेग ने खत्म करा दिया, आखिर मनभेद कैसे खत्म होगा?

रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

बरेली, समाजवादी पार्टी को निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद समीक्षा बैठक में सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप एवं पूर्व विधायक सुल्तान बेग द्वारा हार के कारणों को लेकर एक दूसरे पर समीक्षा बैठक के दौरान लगाए गए आरोप प्रत्यारोपो को लेकर चले आ रहे मनमुटाव को खत्म कराने में


डॉक्टर अनीस बेग ने आज महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप और पूर्व विधायक सुल्तान बेग को गले मिलवा कर सपा में चल रही गुटबाजी को समाप्त करने का जो कार्य किया है। उससे लोकसभा चुनाव में सपा को फायदा मिलने की संभावनाएं बढ़ गई है। वहीं सूत्रों का कहना है की डॉक्टर अनीस बेग  ने शिवचरण कश्यप और सुल्तान बेग को एक दूसरे के गले मिलवा कर मतभेद तो दूर करा दिया, आखिर मनभेद कैसे दूर होगा यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है?

आपको बताते चलें निकाय चुनाव में सपा को जिले में मिली करारी हार के बाद हुई, समीक्षा बैठक में हार की जिम्मेदारी कोई लेने को तैयार नहीं था। सपा के जिम्मेदार एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ते हुए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे थे। इसी को लेकर सपा जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप और पूर्व


विधायक सुल्तान बेग दोनों ही पद और प्रतिष्ठा को भूलकर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए बैठक में आमने-सामने आ गए। किसी तरह पार्टी के लोगों ने बीच में जाकर मामला शांत कराया। परंतु तब से लेकर अब तक दोनों के बीच मन मुटाव खत्म नहीं हुआ था। वही बैठक में किसी वफादार समाजवादी ने शिवचरण और सुल्तान बेग के बीच हुई तकरार की वीडियो बनाकर वायरल कर दी। और बरेली का यह पूरा मामला सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के दरबार तक पहुंच चुका था। आज

बरेली आए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अखिलेश यादव के जाने के बाद डॉक्टर अनीस बेग ने अपने घर पर जिला अध्यक्ष शिवचरण कश्यप और सुल्तान बेग को गले मिलवा कर लम्बे समय से चले आ रहे मनमुटाव को खत्म कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं वहीं राजनीति के जानकारों का मानना है कि मतभेद तो खत्म हो गया---मनभेद खत्म हुआ या नहीं इसके लिए थोड़ा इंतजार करें----अगली खबर तक

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।