पीलीभीत हिंदू महासभा ने वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर की बैठक

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

आज वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की बैठक उर्मिल बरात घर पर रखी गई जिसमे हकीकत राय के जीवन पर प्रकाश डाला गया। जिन्होने धर्म परिवर्तन न करते हुए सनातन धर्म के लिए 13 वर्ष की आयु मे अपना बलिदान देना उचित समझा लेकिन धर्म परिवर्तन नही करा। ऐसे वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर हिन्दू


महासभा के कार्यकर्ताओ ने बलिदान दिवस पर फूल अर्पित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी।  साथ ही लोगों से अपील की कि पीलीभीत मे हिन्दू देवी देवताओ के चित्र विज्ञापन शादी-ब्याह के कार्डो पम्पलेटो फ्लैक्स झंडा पोस्टर पर न छपवाए और जो शहर मे श्री राम के झंडे दूकानो पर लेटे हुए लगा रखे उनको सीधा कर लगाए या उतार ले। इसी के साथ हम सभी सनातनी संकल्प ले अब हम किसी भी परिस्थिति मे अपने आराध्य का अपमान नही होने देगे। हम लोगो के भगवान के पोस्टर

पम्पलेटो व अखबारो मे छपे होते है इनका उपयोग विषेश समुदाय के लोग अपनी दुकानो की धूल एवं सामान लपटे कर बेचने मे करते है। यह हिन्दू महासभा बर्दाश्त नही करेगी। अभी हम लोग जागरूक कर के हिदायत देने का कार्य कर रहे है आगे हम सभी लोग क़ानूनी कारवाई करने का कार्य करेगे। इसी के साथ आज संगठन ने कुछ दायित्वो की घोषण की। जिसमे महिला टीम की जिलाध्यक्ष बिन्दू सिंह बहन जी जिला महामन्त्री संजू शुक्ला जी को बनाया गया। इसी के साथ जिला मीडिया प्रभारी हरिओम वाजपेई जी एंव प्रेम सागर शर्मा जी को बनाया गया। हिन्दू महासभा का नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप एंवम नगर महामन्त्री शिवम यादव नगर उपाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, नरेन्द्र श्रीवास्तव जी तथा नगर मंत्री धनीराज गुप्ता बनाए गए। वही युवा टीम की घोषण करते हुए गौरव शर्मा जी को जिलाध्यक्ष आयुष सक्सेना जी जिला महामन्त्री के साथ राहुल देव, कृष्णा साहनी प्रकाश अग्निहोत्री को जिला उपाध्यक्ष एंव अजय शर्मा प्रदीप शर्मा भगवान दास वर्मा अक्षत गुप्ता जी को जिला मंत्री सर्व सम्मति से बनाए। हिन्दू महासभा के सभी कार्यकर्ताओ ने बधाई देते हुए संगठन को और ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर लिया। इस मौके पर पंडित पंकज शर्मा , मयंक जायसवाल, शलभ गंगवार, गौरव शर्मा, आयुष सक्सेना, मनीष वर्मा, अनुज, हरिओम वर्मा, सुनील कुमार कश्यप, राम सागर, अक्षत गुप्ता, सर्वेश कुमार कश्यप, जितेंद्र कुमार, रोहित वर्मा, अमित, अजय शर्मा, शिवम यादव, कृष्णा साहनी, अनुज, स्वाति मिश्रा,  रुचि, पलक, तनु, रविकांत शर्मा, गौरव सिंह, गौरव सक्सेना, संतोष सक्सेना, बिंदु सिंह, गेंदावती, संजू शुक्ला, प्रकाश अग्निहोत्री, दुर्गेश कुमार, हरिओम वाजपाई, अभिषेक, राज गुप्ता, अमन संजोग, भगवानदास वर्मा, प्रदीप शर्मा, नरेंद्र श्रीवास्तव, प्रवीन गुप्ता, आनंद गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*