पीलीभीत के लोग हमारे अपने हैं, अपनों को कभी दुखी नहीं देख सकता: सांसद

  जनसंवाद कार्यक्रम में बोले सांसद वरुण गांधी 

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पूरनपुर क्षेत्र के दो दर्जन गांव के लोगों के साथ सांसद ने किया जनसंवाद  

पीलीभीत। सांसद वरुण गांधी बुधवार को जनपद दौरे पर पीलीभीत पहुंचे। पूरनपुर के घुंघचिहाई में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद पूरनपुर के क्षेत्र के ग्राम सिमरिया ता.अजीतपुर बिल्हा, कठहैया कानपुरा, बलरामपुर, भगौतीपुर, जल्लूपुर, गुलड़िया भूपसिंह, सिकरहना, बिलंदपुर, लुखटियाही टांडा, पुन्नापुर, जितौरिया, केशवपुर, अजीतपुर बिल्हा, गोपालपुर, सिरसा, मकरंदपुर, वक्तापुर व ग्रामपिपरिया दुलई में जनसंवाद कार्यक्रम को संबो​धित किया। 

सांसद वरुण गांधी ने कहा कि पीलीभीत के लोग काफी अच्छे हैं। पीलीभीत हमारा घर है और यहां के लोग हमारे अपने हैं। जनपदवासियों को किसी प्रकार के संकोच करने की जरूरत नहीं है। मैं चाहता हूं कि जनपदवासी के हर एक व्य​क्ति के मोबाइल में मेरा मोबाइल नंबर हो, ताकि किसी भी समय कभी भी बिना संकोच फोन कर सके। मैं चाहता कि पीलीभीत ​की जनता सीधे वरुण गांधी के संपर्क में रहे। कभी भी संकट के समय में संबं​धित व्यक्ति अपने आपको अकेला न समझें। अगर आपको दबाए जाने का प्रयास किया जा रहा है तो हमको बताए। भरोसा देता हूं कि मैं जिसके लिए भी आवाज उठाऊंगा किसी की हिम्मत नहीं होगी कि वह दोबारा आपको परेशान करे। कोई भी आपसे गलत तरीके से बात नहीं करेगा और न ही कभी दबाने का प्रयास करेगा। सांसद ने कहा कि लोगों की भलाई के लिए मैं राजनीति में आया हूं। मुझे किसी भी चीज का लालच नहीं है। मैं चाहता कि हमारे अपने कभी भी दुखी न हों। 


बोले कि हमारे देश में काफी प्रतिभाएं हैं। हर तरह के लोगों में गुन हैं। मैं ऐसी व्यवस्था देखना चाहता हूं कि जिसमें लोगों को प्रोत्साहन मिले। लोगों को एक उर्जा मिले। सांसद बोले कि  गुडलिया भूपसिंह और यहां के लोगों से मेरा पुराना रिश्ता है। मेरी मां भी यहां आती थी और अब वह गांव से सीधे जुड़े हैं। कहा ​कि कोई भी आदमी आपने आपको अकेला न समझे। मैं हमेशा आप सभी की मदद के लिए तैयार हूं। सांसद ने अपने करीबी सुनील चौधरी के आवास पर जाकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।

सांसद वरुण गांधी ने रात्रि में शहर के मोहल्ला देशनगर में भी जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। 

सांसद के साथ कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकांत, प्रतिनिधि राजू आचर्य, पूर्व चेयरमैन प्रदीप जयसवाल, सूरज शुक्ला, राहुल पांडेय, शिवम यादव, बलजीत सिंह, रवि जायसवाल, करुणा शंकर शुक्ला, सिद्धार्थ शुक्ला, प्रेमराज, अशोक राजा, रामकुमार बगला, नवीन अलख, मुन्ना सिंह, ध्रुव सिंह, ब्रह्म स्वरूप, सुमित मिश्रा, दीपक पांडेय, रोहिताष पांडेय आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।