बहेड़ी में पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक (PDA) मीटिंग

Report By: Anita Devi

 बहेड़ी आज समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर आदरणीय अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार सेक्टर नo 25 ,26,29,30,33 की एक पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक (PDA) मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव श्री अता उर रहमान जी ने की | जिसमें विधानसभा पीडीए प्रभारी चौ विजेंद्र सिंह जी के साथ सभी सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी व उनकी सम्पूर्ण बूथ कमेटियां उपस्थित रहीं|

*इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा* सबसे अंतिम पायदान पर खड़े वंचितों,शोषितों ,बंचितो को समाज में बराबरी का संविधान के माध्यम से अधिकार दिलाने वाले बाबा साहब डॉ

भीम राव अम्बेडकर जी के मिशन को सत्ता में बैठे लोग समाप्त करने का षड्यंत्र रच रहें हैं और देश में फ़िर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को समाप्त कर राजशाही और लोकतंत्र को खत्म करने लाने की जुगत में हैं और जिस कौम के लिए बाबा साहब ने जिंदगी भर लड़ाई लड़ी वहीं आज खामोश बैठें हैं अगर आप खामोश रहोगे तो बाबा साहब का मिशन अधूरा रह जाएगा और फ़िर आपको आपके हक़ - हकूक से वंचित रहना होगा। आपको अपने हक़ की आवाज़ बुलंद करनी हैं तो अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होगा।

भाजपा की तानाशाह सरकार धर्म की अफीम सुंघाकर दलितों, पिछड़ो की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को अंधकार में धकेलना चाहती हैं अब आपको तय करना हैं कि आपको बाबा साहब के मिशन को बचाने की लड़ाई लड़ने वाले के साथ खड़ा होना है या इसको समाप्त करने की नियत वालों का साथ देना है।

श्री रहमान ने कहा आप लोग एकजुट होकर पी. डी. ए को मजबूत कीजिए गली - गली, गाँव - गाँव जाकर इस ज़ालिम सरकार की पोल खोलने का काम अब समाजवादी पार्टी करेगी और लोकसभा में INDIA गठबंधन को मजबूत बनाएगी|

   इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, विधानसभा महासचिव हाशिम अली ,जिला पंचायत सदस्य ब्रह्मस्वरूप सागर,अख्तर खां सेक्टर प्रभारी ,तौसीफ मलिक सेक्टर प्रभारी, जाहिद खां सेक्टर प्रभारी, हनीफ मंसूरी सेक्टर प्रभारी, शांतिपाल गंगवार सेक्टर प्रभारी ,नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी,जोन प्रभारी अखलाक अहमद नेता जी, धर्मवीर मौर्य, नगर महिला अध्यक्ष अफसाना,इरशाद नेता जी,शरीफ अहमद, सo सुखवेंद्र सिंह, अजय पाल मौर्य, राशिद कस्सार,असलम भैया, लईक उस्मानी, तसलीम ठेकेदार, इकबाल अहमद टायर वाले,तीरथ श्रीवास्तव, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम, नावेद खां,राजू मौर्य,डॉ तसलीम कस्सार, सौरभ मौर्य, सोनू मौर्य, बुद्धसेन मौर्य, चेतराम मौर्य, मंगलसेन मौर्य,हसीन मंसूरी, परवेज़ मुनीम, गंगाराम राठौर, सिद्धार्थ शर्मा, राजकुमार गंगवार, घनश्यामदास जाटव, भगवान दास दरोगा जी, तारिक मलिक, अकील अहमद, बब्बन खां,शकील फ़ास्ट,खलीक अहमद, अतीक अहमद इदरीसी , महेंद्र सक्सेना, बच्चू यादव अशरफ अल्वी,शेना खां, मोईन खां, गुड्डू भाई, आसिफ़ नेता जी, इकवाल अंसारी पूर्व सभासद, अफजल अहमद,रफीक अहमद सैफी, रईस अहमद इदरीसी, नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*