सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचेंगे पीलीभीत जनपद में लगातार बढ़ रही है लोकप्रियता

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय जनपद दौरे पर 28 जनवरी को पीलीभीत आयेंगे। इस दौरान वह विभिन्न ग्रामों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे।


सांसद वरुण गांधी रविवार को सुबह पीलीभीत पहुंचने के बाद सबसे पहले वह जहानाबाद जायेंगे जहां वह चेयरमैन पुत्र के निधन पर अन्ना परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। उसके बाद वह अमरिया ब्लॉक के ग्राम बिसेन, दलेलगंज, नवादादास, धुंधरी, विलासपुर, फुलय्या, बगनेरा, बांसखेड़ा, निसावा, गोपालनगर, मुगलखेड़ा आदि ग्रामों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। शाम को वह शहर के काला मंदिर पर जनसंवाद करेंगे।

सांसद वरुण गांधी 29 जनवरी को शंकर सॉल्वेंट पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तथा जन समस्याएं सुनेंगे। उसके बाद वह ललौरीखेड़ा ब्लॉक के ग्राम पिपरा, गुटैहा, नवदिया दहला, बिल्हा खजुरिया, मथुदांडी, जंगरौली, जिरौनिया, सतरापुर, चिनौरा, अलियापुर, सडिया, रूपपुर कृपा, ललौरीखेड़ा, भूड़ा मगरासा आदि ग्रामों में जनसंवाद कार्यक्रमों में शरीक होंगे व जनसमस्याएं सुनेंगे। तत्पश्चात वह दिल्ली प्रस्थान करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।