फतेहगंज पश्चिमी थाने का सीओ सर्किल हाईवे बना विज्ञान प्रयोगशाला हाईवे।

 रिपोट-नाजिश अली 

फतेहगंज पश्चिमी/ जनता की समस्याओं के  निस्तारण के लिये सीओ सर्किल हाईवे कार्यालय विधि विज्ञान प्रयोगशाला नैशनल हाईवे टियुलिया के पास पुलिस अधीक्षक अपराध के कार्यालय में प्रारम्भ हो गया है। सर्किल में हाईवे के तीन थाने बिथरीचैनपुर,भोजीपुरा व फतेहगंज पश्चिमी के अपराध एवं अन्य कार्यों की समीक्षा क्षेत्राधिकारी हाईवे श्री नितिन कुमार द्वारा की जायेगी।


सोमवार को क्षेत्राधिकारी हाईवे श्री नितिन कुमार ने थाना फतेहगंज पश्चिमी पर पहुंचकर थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। थाने पर नियुक्त सभी अधिकारी,कर्मचारीगण से वार्ता कर परिचय करते हुए समस्या,सुविधाओं की जानकारी ली। मीडिया कर्मियों से वार्ता कर उन्होंने बताया कि अपने सर्किल क्षेत्र में उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी कि जनता के व्यक्ति, जो थाने पर अपने समस्या लेकर आयेगें उनके साथ सम्मानित व्यवहार एवं उनकी समस्याओं को निस्पक्षता से समयवद्ध निस्तारण होगा।अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु गस्त प्लान महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक कर, उन्हें सामाजिक योगदान बढ़ाने का प्रयास एवं महिलाओं से संबंधित अपराधों में प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही । मादक पदार्थों ,शस्त्रों, अवैध शराब आदि की तस्करी करने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ गुण्डा, गैंगस्टर एवं गैंग पंजीकरण, सम्पत्ति जब्तीकरण एवं एचएस खोलने की कार्यवाही होगी।

उच्चाधिकारीगण से आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्र एवं आदेश निर्देशों का शत-प्रतिशत निष्पक्ष निष्पादन किया जायेगा यातायात दुर्घटना रोकने हेतु स्थान चिन्हित कर वाहन चैंकिग एवं जागरुकता का कार्यक्रम चलाये जायेंगे। गोवध एवं लूट, हत्या, नकबजनी, चोरी आदि घटनाओं में विगत 05 वर्षों में प्रकाश में आये नामित अभियुक्तों कपर कार्यवाही।आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्र का भौतिक सत्यापन एवं चुनाव सकुशल सम्पन्न कराये जाएंगे।थानों पर दाखिला वाहनों की नीलामी किरायेदारों का सत्यापन ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*