दबिश देने गई पुलिस टीम पर आरोपित ने किया तमंचे से जानलेवा हमला,हमले में सिपाही हुआ गंभीर रूप से घायल*

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

जनपद पीलीभीत की शहर कोतवाली में दर्ज धारा 366  के मुकदमा में कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रमपुरा कोन में दबिश दी गई।दबिश के दौरान आरोपित ने पुलिस टीम पर तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया,हमले में सिपाही शाहरुख गंभीर रूप से घायल हो गया है।घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया है।


जानकारी के अनुसार दर्ज किए गए एक मुकदमे में विवाहिता को बहला फुसलाकर ले जाने के मामले में पूरनपुर के रमपुरा कोन में आरोपी के घर दबिश देने गई कोतवाली पुलिस पर हमला कर दिया गया।हमलावर आरोपित ने पहले कुत्ता बांधने की बात कही और फिर दरवाजा खोलते ही पुलिस जब गिरफ्तार करने के लिए आगे बढ़ी तो हमलावर ने तमंचे से गोली चला दीं।जिसमें एक गोली सिपाही शाहरुख के पेट में जा लगी।घटना के बाद हमलावर आरोपित फरार हो गया है। घायल सिपाही शाहरुख का इलाज पीलीभीत के एक निजी अस्पतालमें किया जा रहा है।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे घायल सिपाही के इलाज कराने के साथ ही हमलावर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास तेजी से किए जा रहे हैं।आपको बताते चले पीलीभीत जनपद की शहर कोतवाली में पूरनपुर के एक व्यक्ति ने सात दिसंबर को धारा 366 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया था।जिसमें मोहल्ला गनेशगंज पूर्वी निवासी अभिषेक सक्सेना को आरोपी बनाया था।पुलिस को सूचना मिली कि विवाहिता को लेकर आरोपी पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमपुरा कोन में है।

सूचना मिलते ही सदर कोतवाली से दरोगा सुभाष चंद्र,सिपाही शाहरुख,महिला सिपाही राधा पूरनपुर के लिए रवाना हो गए। शहर कोतवाली की पुलिस टीम ने कोतवाली पूरनपुर से सिपाही  अंकित को साथ लिया और फिर रंपुरा कोन गांव में एक मकान में जाकर दबिश दी।पुलिस के दरवाजा खटखटाने पर आवाज भीतर से आई कि कुत्ता बांधकर गेट खोलते हैं।कुछ मिनट बाद ही दरवाजा खुला तो पुलिस वहां मौजूद आरोपी को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी।इस पर एक-एक कर तमंचे से हमला करते हुए दो गोली चलाई गई।जिसमें एक गोली सिपाही शाहरुख के पेट में लगी।सिपाही के गोली लगते ही पुलिस टीम में हड़कंप मच गया।इसका फायदा उठाकर हमलावर आरोपित फरार होने में कामयाब हो गया।घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी गई और घायल सिपाही को पीलीभीत एक निजी अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।