पीलीभीत हिंदू जागरण मंच ने खोला मोर्चा, खुले में माँस मछली बेचने पर प्रतिबंध लगाने के संबंध मैं दिया ज्ञापन*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

नगर पंचायत नौगवां पकड़िया में टाइगर तिराहे के पास बिना किसी परमीशन के अबैध रूप से मांस-मछली की कच्ची दुकानें संचालित हो रही है जिसका कोई भी लाइसेमें जारी नहीं हुआ है महोदय शासन के आदेशा‌नुसार इस तरह की कच्ची दुकाने व खुले में बिक्री पुर्णतः प्रतिबंधित है। टाईगर तिराहे के पास ही एक मंदिर भी बना हुआ है जोकि शासन के आदेशनुसार 100 मीटर के दायरे में कोई भी मांस मछली की दुकाने प्रतिबंधित है महोदय आसपास में घनी आबादी है और इस तरह की खुले में मास-मछली बिकने पर बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।

इस तरह खुले में बिक्री करने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये व उक्त बाजार को शासन के नियमानुसार तुरन्त हटाने की कृपा करे। ज्ञापन देने वाले हिन्दू जागरण मंच युवा वाहिनी

जिलाध्यक्ष आशीष लोधी, जिला महामंत्री युवा सूरज वर्मा, जिला उपाध्यक्ष युवा शुभम सक्सेना, दोदराम, पवन राजपूत, अनुराग विश्कर्मा धुर्व शर्मा हर्ष श्रीवास्तव हीरा लाल लोधी मनोज वर्मा कार्यकर्त्ता आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले