ज्योती ललित कला अकादमी बरेली द्वारा ग्रुप आर्ट प्रदर्शनी राज्य ललित कला एकेडमी लखनऊ में आयोजित

 Report By:Anita Devi





लखनऊ, ज्योती ललित कला अकादमी बरेली द्वारा ग्रुप आर्ट प्रदर्शनी राज्य ललित कला एकेडमी लखनऊ में आयोजित किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अताउररहमान विधायक/महासचिव समाजवादी पार्टी ऊ०पृ० ने किया। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित श्री शकील अहमद भी कार्यक्रम में रहे मौजूद। सभी कलाकारों को श्रीं अताउररहमान जी के द्वारा सर्टिफिकेट एवं ट्राफी वितरण किया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*