पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने पूरनपुर मार्ग पर ओवरलोड एवं डग्गामार वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया।*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

वाहनों की सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान मार्ग से निकलने वाले वाहनों की माल क्षमता के अनुसार परिवहन किये जा रहे माल का मिलान करते हुए ओवरलोड संचालित पाये  गए वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें तीन वाहन ओवरलोड पाए गए ओवरलोड रेता बजरी परिवहन करने वाले इन वाहनों को थाना गजरौला में सीज करते हुए इसे क्रमशः 63000, 38000 व 41000 जुर्माना प्रशमित किया गया।
इसी प्रकार चेकिंग के दौरान नेपाल में पंजीकृत एक बस बिना किसी वैध परमिट के नेपाल के बढ़नी से दिल्ली को जा रही थी उसके विरुद्ध परमिट शर्तों के उल्लंघन के अभियोग में चालान की कार्रवाई की गई तथा एक बस पूरनपुर से  देहरादून को जा रही थी इसके पास भी  संचालन हेतु वैध परमिट नहीं पाया गया जिसके अभियोग में चालान की कार्रवाई की गई। एक मारुति वैन फिटनेस फेल एवं बीमा समाप्त होते हुए भी संचालित पाई गई इसके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई । इस प्रकार कुल चार वाहनों के खिलाफ सीजन एवं तीन वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई, जिनसे 131000  रुपये प्रशमन शुल्क वसूला गया।

एआरटीओ द्वारा पूरनपुर में विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक सवारी एवं माल वाहनों के चालको को कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु  विशेष सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, नियंत्रित गति रखने,  सावधानी पूर्वक ओवरटेकिंग  करने, निर्धारित क्षमता में ही सवारी एवं माल का परिवहन करने के निर्देश दिए गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह