बहन जी की रणनीति ने जहां सबको चौंका दिया वही आकाश आनंद की मेहनत से उनका कद भी बड़ा है।तौफीक प्रधान

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए नोएडा से रूबी न्यूटन की रिपोर्ट।

नोएडा, बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के परी निर्माण दिवस पर बरेली से गौतम बुद्ध नगर नोएडा पहुंचे बसपा जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान से हमारे संवाददाता ने विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे पर खास बातचीत की बातचीत के दौरान मुस्लिम समाज के कद्दावर नेता बसपा के जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान ने मध्य प्रदेश,


राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनावी नतीजों पर बड़ी बेबाकी के साथ चुनावी आंकड़े बताते हुए कहा कि तीनों राज्यों में बहन जी की रणनीति ने जहां सबको चौंका दिया वहीं आकाश आनंद भाई की मेहनत से उनका क़द भी बड़ा है। तौफीक प्रधान ने कहा सपा प्रमुख ने मध्य प्रदेश की 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। परंतु एक भी सीट पर जीत नसीब नहीं हुई, वही उनकी पार्टी का राजस्थान में भी बुरा हाल रहा। वहीं दूसरी ओर बसपा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पार्टी के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। बसपा जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान ने कहा मध्य प्रदेश में हमें भले ही कोई सीट नहीं मिली लेकिन बसपा को 3.40 फीसद वोट मिले, वहीं सपा को 0.46 वोट मिले, और नोटा पर 0.98 फ़ीसदी वोट पड़े हैं। बसपा को एमपी में कुल 14,77, 202 वोट मिले हैं। जबकि सपा को 1,97, 935 वोट ही मिले हैं। तौफीक प्रधान ने कहा अगर बात करें राजस्थान की तो सपा को वहां पर 3,952 वोट मिले हैं। जबकि बसपा को राज्य में 7,21,037 वोट मिले हैं। वही छत्तीसगढ़ में भी बसपा को 2,05 फ़ीसदी यानी 3,19, 903 वोट मिले हैं। जबकि सपा को 0,04 फ़ीसदी यानी 6,892 ही वोट मिले हैं।

वही छत्तीसगढ़ में नोटा को 1,26 फीसदी और राजस्थान में 0,96 फीसदी वोट मिले हैं।

बसपा नेता तौफीक प्रधान ने कहा राजस्थान और मध्य प्रदेश में सपा के मुकाबले बसपा का प्रदर्शन बहुत बेहतर रहा उन्होंने कहा इन राज्यों में आकाश आनंद भाई ने काफी मेहनत की है।अब 2024 के लोकसभा चुनाव में मुस्लिम समाज को इन नतीजे का आकलन करके बसपा के साथ जुड़ना होगा तभी भाजपा को आसानी से हराया जा सकता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*