समाजवादी नेता जगनंदन यादव की पुण्यतिथि 17 दिसंबर को मेंहनगर में होगा सामाजिक न्याय सम्मेलन

आजमगढ़ 14 दिसंबर 2023. समाजवादी नेता जगनंदन यादव की पुण्यतिथि रविवार, 17 दिसंबर को हमारे नायक, हमारी विरासत, हमारा एजेंडा, हमारी दावेदारी विषय पर सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन मां चंद्रावती देवी महिला पी.जी. कॉलेज मेंहनगर, आजमगढ़ में किया जा रहा है.कार्यक्रम के संयोजक विनोद यादव ने बताया कि समाजवादी, लोकतांत्रिक, संवैधानिक विचारों के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले जगनन्दन यादव को याद किया जाएगा. इस आयोजन में लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रविकांत, बिहार से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयंत जिज्ञासु, सामाजिक न्याय आंदोलन बिहार के गौतम प्रीतम, यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार यादव, वनांचल के संपादक शिवदास प्रजापति, अखंड भारत मिशन के संयोजक अचल सिद्धार्थ, सामाजिक न्याय के लिए संघर्षरत कुलदीप यादव, सामाजिक कार्यकर्ता गुफरान सिद्दीकी, राहुल यादव, डाक्टर आरपी गौतम, विद्यार्थी परिषद के मनोज यादव, राष्ट्रीय बांस शिल्पी महासंघ के संतोष धरकार, आदिल आज़मी, ललई सिंह पेरियार के पोते बृजेंद्र यादव, स्वराज अभियान के रामजन्म यादव, अरविंद मूर्ति, शिव शंकर सिंह यादव शूद्र, निशांत राज, हवलदार भारती आदि शामिल होंगे.


विनोद यादव 

94539 92309

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।