पश्चिमी उत्तर प्रदेश लोनी गाजियाबाद की लाईफ लाइन #OldNH 709B दिल्ली सहारनपुर रोड़ के मात्र 7.5 किलोमीटर भाग ( पावी पुस्ता पुलिस चौकी से लोनी बस डिपो) का जीर्णोधार व जलनिकासी के लिए एस.आई.टी. गठित कराए हेतु जनहित में अनुरोध पत्र।
सुरेंद्र कुमार एडवोकेट अध्यक्ष लोनी बार एसोसिएशन ने लिखा शिकायती पत्र
प्रतिष्ठा में,
माननीय मुख्यमंत्री महोदय,
उत्तर प्रदेश सरकार,
महोदय,
सादर सहित आपको उपरोक्त मार्ग के विषय में अवगत कराना है कि लोनी बॉर्डर से पाबी पुस्ता पुलिस चौकी तक #OldNH 709B जो वर्तमान में 3 साल के लिए दोष दायित्व अवधि (Defect Liability Period) में NHAI के पास है। उक्त मार्ग को NHAI के द्वारा सुनियोजित सुनिश्चित विकास किये बिना, लोक निर्माण विभाग को जनहित के विरुद्ध हैंडओवर किया गया है जिसके कारण यह मार्ग पूर्ण विकसित किए बिना, अधूरा अधर में लटक गया है।
मान्यवर महोदय जी, इस ओल्ड नेशनल हाईवे के दोनों ओर के नालों का निर्माण कार्य करने और अतिक्रमण मुक्त NHAI द्वारा निविदा में चयनित M/s. MYC Infra Pvt. Ltd. कम्पनी के द्वारा इस हाइवे के सुदृढ़ीकरण के दौरान ही किया जाना था। MYC कम्पनी के द्वारा सुनियोजित तरीके से नालों का निर्माण न किए जाने के कारण बिन बरसात के ही उपरोक्त दिल्ली यमुनोत्री मार्ग के इस 7.5 किलोमीटर हिस्से पर जलभराव बना रहता है। बरसात के दिनों में तो इस हाइवे पर कई-कई फीट चौड़े और जीवन के लिए खतरनाक और संकटकारी गहरे गड्ढ़े हो चुके हैं जिसमें अब तक कई लोग अपनी जान भी गवा चुके हैं। इन गड्ढ़ों में नालों का गन्दा व संक्रमित जलभराव होने के कारण लोनी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाखो लोग जो इलाज के लिए दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल, मानव व्यवहार आरोग्य संस्थान (IHBAS), स्वामी दयानंद अस्पताल (जनरल) और राजीव गांधी कैंसर अस्पताल के अलावा अन्य अस्पतालों में जाने वाले मरीज भी कई बार रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। लोनी के सबसे नजदीक दिल्ली मेट्रो के शिवविहार मेट्रो स्टेशन से जाने वाले यात्री भी जलभराव के कारण ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लेकर ही मेट्रो तक पहुंच पाते हैं।
मान्यवर महोदय जी, उपरोक्त जलभराव और जल निकासी हेतु गंभीर समस्या के निराकरण हेतु लोनी व एनसीआर के बुद्धिजीवियों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भी हर स्तर पर जनहित में उपरोक्त जनसमस्या के निराकरण/निस्तारण हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय संगठनों, नागरिक कल्याण समितियों (RWA) और बुद्धिजीवी नागरिकों के द्वारा भी इस हाईवे के सुनियोजित विकास के लिए अविकसित हिस्से पर ही कई बार नाव चलाकर भी विकास कराने के उद्देश्य से शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित करने में निराश होकर अपना आक्रोश प्रकट कर चुके हैं। जो वर्तमान में इस मार्ग की हालत सहारा के रेगिस्तान के जैसी हो गई है। आपके सानिध्य में विगत दिनों नगर पालिका परिषद लोनी व लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश से गाजियाबाद की अनेक सड़कों के टेंडर जारी किए गए है लेकिन इसमें उपरोक्त पश्चिम उत्तर प्रदेश की लाईफ लाइन लोनी रोड़ के बारे में कुछ न किये जाने के कारण हम लाखो लोनी वासियों को निराशा ही हाथ लगी है जिसके कारण आमजन में राज्य सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
अतःमाननीय मदोदय आपसे सानुरोध है कि NH709B हाईवे के इस पुराने भाग से जल भराव की विकट समस्या के समाधान हेतु संबंधित सभी विभागों की एक S.I.T. गठित कर सुनिश्चित तरीके से उपरोक्त मार्ग का जल्द से जल्द जीर्णोद्धार विकसित कराने की कृपा करके लोनी की जनता को नरक लोक से मुक्ति दिलाई जाए।
जनहित में आपके उपरोक्त मार्ग के विकास को त्वरित आदेश के लिए हम आपके सदा आभारी रहेंगे।
दिनांक
9.11.2023 निवेदक
सुरेंद्र कुमार एडवोकेट
अध्यक्ष
लोनी बार एसोसिएशन
लोनी गाजियाबाद
मो. 9350267960
प्रेषित प्रतिलिपी -
सूचनार्थ एवम आवश्यक कार्यवाही हेतु:
1.माननीय केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री महोदय,
भारत सरकार, नई दिल्ली।
2.माननीय सांसद एवम केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री, भारत सरकार।
3.माननीय मंत्री महोदय,
नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश।
4.माननीय मंत्री महोदय,
लोक निर्माण विभाग,
उत्तर प्रदेश।
5.माननीय विधायक, विधान सभा,लोनी विधानसभा (53),
उत्तर प्रदेश।
6.माननीय अध्यक्ष महोदय ,
नगर पालिका परिषद,
लोनी गाजियाबाद।
सूचनार्थ एवम आवश्यक कार्यवाही हेतुः
1.श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
जिला गाजियाबाद।
2.श्रीमान उपाध्यक्ष महोदय, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,
उत्तर प्रदेश।
3.श्रीमान अधिशासी अभियन्ता महोदय, जलनिगम गाजियाबाद।
4.श्रीमान अधिशासी अभियन्ता महोदय, लोकनिर्माण विभाग गाजियाबाद।
5.श्रीमान उपायुक्त (ग्रामीण) महोदय, गाजियाबाद।
6.श्रीमान उपजिलाधिकारी, लोनी गाजियाबाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952