पीलीभीत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा दीपावली एवं भाई दूज त्योहार पर मिष्ठान की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

दीपावली व भाई दूज त्यौहार पर आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा आम जनमानस को सुरक्षित खाद पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया इस अभियान में आज 8 नवंबर 2023 को नगर मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकार नगर एवं अधोहस्ताक्षरी की मौजूदगी में जितेंद्र कुमार खाद सुरक्षा अधिकारी व उनकी टीम द्वारा मिष्ठानों की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई l

नकटा दाना चौराहा पर स्थित *पवन स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट* एवं स्टेशन रोड पर *एटा स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट* और स्टेशन रोड पर *पार्थ स्वीट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड*, देवीपुर गोटिया से *प्रवेश ब्रांड शुद्ध देसी घी*, ग्राम कल्याणपुर नौगवा से *उमेश मिष्ठान भंडार*, ग्राम जमुनिया से *मोहम्मद ताजिम किराना स्टोर* पर छापेमारी की गई एवं सैंपल भरे गए l
टीम द्वारा *उत्तम स्वीट्स* कोतवाली रोड पर चेकिंग के दौरान प्रतिष्ठान में साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई जिसमें सुधार करने हेतु फर्म के स्वामी को *सुधार सूचना का नोटिस जारी किया गया* और अगर निश्चित समय पर सुधार न करने पर प्रतिष्ठान का खाद्य लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाएगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*