वकील खान एवं मुन्ना कुरैशी को इतिहास के पन्नों में जगह जरूर मिलेगी। तौफीक प्रधान

 जब दुनिया कि टेक्नोलॉजी फेल होने लगी तो मदरसे मे पढ़े 2 लोगों ने 41 लोगों के लिए दिखाया देश प्रेम का जज्बा।


रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

बरेली, बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष तौफीक प्रधान ने  

 कहा कि सिलक्यारा टनल में जब अमेरिकी आॉगर मशीन सरियों के जाल में फंसकर टूट गई ओर देशी विदेशी विशेषज्ञ भी 15 दिन तक फंसे मजदूरों को बाहर निकालने में सफल नहीं हो सके 

तब ये "रेट होल माइनिंग" के एक्सपर्ट साधारण मजदूर दिल्ली झांसी व अन्य जगहों से बुलाए गये ।


ये अपने साधारण उपरणो से चूहो की तरह बिल खोदने में एक्सपर्ट थे । अमूमन कोयला ढूंढने ओर निकालने में ये तकनीक लगाई लगाई जाती है 

इन्होंने होरिजेंटल वे में छोटे छोटे बिल खोदकर हाथों से मिट्टी साफ करके एक दिन में 10 , 12 मीटर खोद डाला 

जब मजदूर दिखने लगे तब पाइप डाले गये । ये उन रेट होल माइनिंग के साधारण मजदूरों की पिक है जिन्होंने विषम परिस्थितियों असाधारण काम को साधारण बना दिया ....ऐसे लोगों को धनराशि के साथ पुरस्कृत किया जाना चाहिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।