पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम जयंती पर जनपद मे सपाइयो ने जगह जगह आयोजित किये कार्यक्रम नेता जी को किया याद धरतीपुत्र दिवस के रूप मे मनाया जन्मदिन ।*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत:समाजवादी पार्टी के नकटादाना स्थित जिला कार्यालय पर आज आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती को भव्य तरह से मनाया इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए *जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा* ने कहा  कि "नेताजी को सैफई से बहुत लगाव था। वे वहां पैदा हुए खेले-कूदे, पढ़े-लिखे, संघर्ष किया और राजनीति में


ऊंचाईयों तक पहुंचे नेताजी हम सबको विरासत में बहुत कुछ दिया है। उन्होंने संघर्ष कर समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ाया। नौजवानों की जिम्मेदारी इस आंदोलन को आगे बढ़ाने की तथा इसे मजबूती देने की है।नेताजी का जीवन संघर्ष और  सफलता की अनूठी मिसाल है। उनका जीवन संघर्ष प्रेरणादायक है। नेताजी गांव, गरीब, किसान और मजदूरों की समास्याओं को समझते थे। इसलिए उन्हें धरतीपुत्र के नाम की ख्याति प्राप्त हुई। उन्होंने विषम परिस्थितियों के बावजूद वह कर दिखाया, जिसका सपना देखना भी किसी साधारण इंसान के लिए मुश्किल है।"

*जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी* ने कहा "नेताजी के किसानों मजदूरों और दबे कुचले लोगों के लिए किये गये कार्यों को याद किया और कार्यकर्ताओं के साथ संकल्प लिया कि वे नेताजी के बताए रास्ते पर चलेंगे और कमजोरों की आवाज बनेंगे एव नेताजी के आत्मीयता के संबंधों को आत्मसात करेंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह के बाद यदि किसी नेता ने किसानों की सुध ली तो वे नेताजी ही थे"

130 विधानसभा बीसलपुर अध्यक्ष शैलेश शर्मा जी,128 विधानसभा बरखेड़ा अध्यक्ष श्री विनोद कुमार वर्मा एडवोकेट, पूर्व नगराध्यक्ष संदीप सक्सेना जी,नरेश कुमार सागर,दिनेश कुमार वर्मा,शफीक मालिक जी,सलीम अंसारी,चंद्रप्रकाश यादव,रामचंद्र,युनुस,जीवनप्रीत,चंद्रप्रकाश यादव,चिंटू ठाकुर,मीना दीक्षित, शराफत यार खान,सावित्री देवी,राहुल कश्यप,मिश्रीलाल कश्यप,राजेश कुमार ,अर्जुन सिंह यादव,कुंवरसेन भारती,प्रदीप श्रीवास्तव एडवोकेट,राजीव यादव एडवोकेट,गिरजा शंकर वर्मा,रामपाल,रोहित मिश्रा, नासिर बब्लू कुर्रैसी,अमित गौतम ,शिशिर यादव,विजय शर्मा ,बांकेलाल,विजय शर्मा,चंद्रकुमार, आदि तमाम नेतागण ,पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*