महान कवि सज्जाद जहीर का 119 वन जन्म दिवस मनाया गया

 प्रगतिशील लेखक संघ के संस्थापक एवं साहित्य निर्माता उर्दू के महान कवि सज्जाद जहीर का 119 वन जन्म दिवस के अवसर पर देशभक्त नागरिक मंच की ओर से अंबेडकर चौक कथारा में आम सभा का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि देश के महान साहित्यकारों- मुंशी प्रेमचंद, प्रोफेसर ताराचंद, जोश मलीहाबादी, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, गंगानाथ झा इत्यादि के सहयोग से सज्जाद जहीर ने 1935 ईस्वी में लखनऊ में प्रगतिशील लेखक संघ की स्थापना किया था। द्वितीय विश्व युद्ध के दरमियान स्वर्गीय जहीर ने शांति के प्रयास के लिए काफी चर्चित हुए।


      आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि फिलिस्तीन इजरायल की लड़ाई 7 अक्टूबर 23 से नहीं बल्कि पिछले 70 साल से चला चला आ रहा है। श्री महमूद ने कहा कि स्वतंत्र एवं प्रभुता संपन्न फिलिस्तीन के स्थापना के बिना मध्य पूर्व एशिया में शांति कायम नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि 1948 में ब्रिटिश सरकार द्वारा फिलिस्तीन की जमीन पर इसराइल नामक देश की स्थापना के खिलाफ गांधीजी और भारत की नवगठित सरकार ने विरोध


किया था और तब से अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत सदैव फलस्तीन के पक्ष में खड़ा रहा है। श्री मोहम्मद ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव के द्वारा इजरायली बर्बरता के विरुद्ध किए गए टिप्पणी का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत गुटनिरपेक्ष आंदोलन का जनक रहा है किंतु दुर्भाग्य है कि वर्तमान केंद्र सरकार गुटनिरपेक्ष आंदोलन और पंचशील के सिद्धांत को त्याग कर युद्ध विराम के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।

    सभा को देशभक्त नागरिक मंच के आउटगोइंग अध्यक्ष एवं किसान नेता पंचानन महतो, ट्रेड यूनियन नेता चंद्रशेखर झा, राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अरुण यादव, आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र मुंडा, नेजाम अंसारी राजु परवेज़, मिनहाजुल आवेदीन इत्यादि ने भी संबोधित किया।


आमसभा में देशभक्त नागरिक मंच बोकारो का अगले सत्र के लिए महेंद्र मुंडा एवं अरुण यादव को पगड़ी बांधकर क्रमशः अध्यक्ष एवं महासचिव सर्व समस्या घोषित किया गया।

आमसभा की अध्यक्षता पंचानन महतो एवं संचालन शाने रजा ने किया। कार्यक्रम में देवानंद प्रजापति, अनवर रफी, सोमर मांझी, जीतू सिंह, शकीला बानो, मुस्तरी खातून, गुड़िया देवी,कौशरी खातून पूर्व मुखिया मालती देवी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे

फोटो:- सभा को संबोधित करते हुए इफ्तेखार महमूद एवं मंचसीन नेतागण।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*