पीलीभीत एसएन इंटर कॉलेज में फिट इंडिया स्कूल सप्ताह मनाया गया जिसके अंतर्गत हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

आज 22 नवंबर 2023 को एस एन इंटर कालेज पीलीभीत में फिट इंडिया स्कूल सप्ताह के अन्तर्गत पहले दिन कक्षा 10 एवं कक्षा 9 के विद्यार्थियों के मध्य हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को आरबीएम कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डा रुचिन जैन एवं एस एन इंटर कालेज के


प्रधानाचार्य डा जावेद अहमद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रारम्भ किया। रैफरी की भूमिका में यासीन अहमद खां एवं सरताज वली खां रहे। हॉकी की इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 के हॉकी खिलाड़ियों ने कक्षा 10 के खिलाड़ियों को 2-1 से पराजित करके विजय श्री अपने नाम की। मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य द्वारा विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल एवं उप विजेता खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य साजिद अली खां एवं तसलीम हसन खां, हशमुद्दीन,लाईक खां, जावेद अहमद खां, चमन खां,इंतज़ार खां, इशरत यार खां, आफताब अहमद खां,इफ्तिखार अली खां, इदरीस खां, शाहिद खां,रहीस उद्दीन, मुसब्बिर अध्यापक उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह