आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान पहुंचे दरगाह शाह शराफ़त मिया
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी
दुआ कर गाज़ी मिया से की मुलाक़ात
बरेली,हज़रत सकलैन मियां के विसाल पर पुरसे के लिए आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान दरगाह शाह शराफ़त मिया पहुंचे वहां पहुंच कर मौलाना तौकीर रज़ा खान ने दुआ की आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के
मौलाना ने हज़रत गाज़ी मिया से मुलाक़ात की मौलाना ने कहा के हज़रत सकलैन मियां का इस तरह अचानक चले जाना बड़ा नुकसान है हज़रत के चाहने वालों मुरीदो अज़ीज़ ओ अकारिब को अल्ला ता आला सब्र ए जमील आता करे मौलाना के साथ मौजूद रहे डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान,मुनीर इदरीसी,साजिद सकलैनी,रईस रज़ा,अतहर खान,मुहम्मद रज़ा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952