आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान पहुंचे दरगाह शाह शराफ़त मिया

  रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

दुआ कर गाज़ी मिया से की मुलाक़ात 

बरेली,हज़रत सकलैन मियां के विसाल पर पुरसे के लिए आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान दरगाह शाह शराफ़त मिया पहुंचे वहां पहुंच कर मौलाना तौकीर रज़ा खान ने दुआ की आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के


मौलाना ने हज़रत गाज़ी मिया से मुलाक़ात की मौलाना ने कहा के हज़रत सकलैन मियां का इस तरह अचानक चले  जाना बड़ा नुकसान है हज़रत के चाहने वालों मुरीदो अज़ीज़ ओ अकारिब को अल्ला ता आला सब्र ए जमील आता करे मौलाना के साथ मौजूद रहे डॉक्टर नफीस खान,नदीम खान,मुनीर इदरीसी,साजिद सकलैनी,रईस रज़ा,अतहर खान,मुहम्मद रज़ा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले