एडवोकेट सुरेंद्र कुमार ने लोनी क्षेत्र से अवैध कब्जे हटाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 *माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ।*

    *माननीय मुख्यमंत्री जी लोनी की लाईफ लाइन प्रमुख तिराहे, चौराहे, सार्वजनिक पार्क, अंबेडकर चौक , अंबेडकर पार्क सदुल्लाबाद,दिल्ली यमुनोत्री (ओल्ड 709 बी) राष्ट्रीय राजमार्ग लोनी और उसकी ग्रीन बेल्ट, लोनी गाजियाबाद रोड व लोनी तहसील स्थित सभी पार्क, अंबेडकर पार्क, लोनी नगर के तालाबों, केंद्रीय विद्यालय की भूमि को संबंधित खसरा नंबर की भूमि का भौतिक सत्यापन कर अवैध अतिक्रमण गैरकानूनी कब्जों को बुलडोजर बाबा से ध्वस्त कर, कब अतिक्रमण मुक्त, कब्जा मुक्त कर इनका सौंदर्य करण किया जाएगा, जिससे हम लोनीवासी सुशासन और स्वच्छ पर्यावरण में सांस ले सके।*

*लोनी की हवा में धूल प्रदूषण के साथ साथ जीवन के लिए खतरनाक और जहरीले कण है जिससे दम गोटू और जीवन के लिए संकटकारी स्थिति बनी हुई है जीवन दुर्भर हो रहा है। उक्त सभी स्थानों की साफ सफाई के साथ साथ अतिक्रमण मुक्त ,कब्जा मुक्त करने की सुनिश्चित कार्यवाई न होने से जल निकासी का भी गंभीर संकट है। लोनी की लाइफ लाइन गिरी मार्किट सदुल्लाबाद सभापुर आदि संपर्क मार्गो से कब अतिक्रमण  अवैध गैरकानूनी निर्माण अवरोधक ध्वस्त कर आवागमन सुरक्षित और सुनिश्चित किया जाएगा?*

 *हम लोनी वासी पिछले सात आठ साल से इंतजार कर रहे हैं?* 

*लोनी के जन प्रतिनिधियों, और संबंधित अधिकारीयों की छत्र छाया में प्रमुख मार्गो, तिराहो पार्कों ,संपर्क मार्ग, सार्वजनिक स्थलों और तालाबों पर खुलेआम अवैध कब्जे ,अतिक्रमण हो रहे हैं? बुलडोजर बाबा को लोनी के प्रमुख मार्गो, ओल्ड 709 बी राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्रीन बेल्ट, तिराहा, चौराहे, पार्कों , तालाबों और सार्वजनिक स्थलों का अवैध अतिक्रमण, गैरकानूनी अवैध कब्जा कब दिखाई देगा?*

 *कब हटेगा उक्त स्थलों पर से अतिक्रमण, गैर कानूनी और अवैध कब्जा?*

 *कब होगी तालाबों की साफ सफाई सुनिश्चित जल निकासी की व्यवस्था और लोनी में कारगार प्रदूषण मुक्ति?*

 *हम लोनीवासी बड़ी उम्मीद से आपके आदेश /निर्देशों और बुलडोजर बाबा का इंतजार कर रहे हैं।?*

*लोनी के प्रबुद्ध नागरिक/ जागरूक मतदाता।*

💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।