पीलीभीत में जुलूस ए गौसिया बड़ी शानो शौकत के साथ निकाला गया

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

जुलूस ए गौसिया मोहल्ला भरे खा से शुरू हुआ जो बेलो के चौराहा, कमल्ले का चौराहा, छोटी मार्केट होते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए निकला गयाl जुलूस ए गोसिया का दिन शुक्रवार होने की वजह से एक दिन पहले लोगों को सूचना दी गई थी, कि कुछ मस्जिदों में शुक्रवार के नमाज 3 बजे अदा की जाए l जुलूस शुरू होने से पहले हशमत नगर में मौलाना जरतब राजा खान ने तकरीर की उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह जुलूस 2 मायने का है एक जुलूस ए गौसिया है, और दूसरा फलस्तीन के मुसलमान की हिफाजत के लिए है 

जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहाl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।