पीलीभीत में जुलूस ए गौसिया बड़ी शानो शौकत के साथ निकाला गया

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

जुलूस ए गौसिया मोहल्ला भरे खा से शुरू हुआ जो बेलो के चौराहा, कमल्ले का चौराहा, छोटी मार्केट होते हुए विभिन्न मार्गो से होते हुए निकला गयाl जुलूस ए गोसिया का दिन शुक्रवार होने की वजह से एक दिन पहले लोगों को सूचना दी गई थी, कि कुछ मस्जिदों में शुक्रवार के नमाज 3 बजे अदा की जाए l जुलूस शुरू होने से पहले हशमत नगर में मौलाना जरतब राजा खान ने तकरीर की उन्होंने अपने बयान में कहा कि यह जुलूस 2 मायने का है एक जुलूस ए गौसिया है, और दूसरा फलस्तीन के मुसलमान की हिफाजत के लिए है 

जुलूस में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहाl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह