डिप्टी सीएमओ ने छापामारी कर तीन अवैध नर्सिंग होमो पर लगाया ताला,

रिपोर्ट -मुस्तकीम मंसूरी

चार अवैध हॉस्पिटलों को थमाई नोटिस, छापामार करवाई से संचालकों में मचा रहा हड़कंप

फतेहपुर। गुरुवार को डिप्टी सीएमओ डा. इश्तियाक अहमद ने काफी समय से अवैध नर्सिंग होमो के संचालन की आ रही शिकायतो एवं अखबार की सुर्खियां बने हॉस्पिटलो के विरुद्ध अभियान चला कर सात नर्सिंग होम में छापा मार कार्रवाई की। छापा मार कार्रवाई की जद में आए तीन अवैध नर्सिंग होम को जहां सील किया गया, वहीं चार नर्सिंग होम संचालको को नोटिस भी थमाई गई।


डिप्टी सीएमओ ने बताया कि काफी समय से मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए आज अभियान चला कर अवैध नर्सिंग होमो के खिलाफ छापा मार कार्रवाई करते हुए अवैध पाए गए तीन नर्सिंग होम राधे हॉस्पिटल खेलदार जीटी रोड, अवस्थी क्लीनिक व शिव हॉस्पिटल लोधीगंज के विरुद्ध सील की कार्यवाही की गयी है। वहीं चार अवैध हॉस्पिटलों के संचालकों साधना चैरिटेबल हॉस्पिटल लोधीगंज, रामप्यारे मेमोरियल हेल्थ केयर लखनऊ बाईपास, न्यू प्रभात नर्सिंग होम व आकाश नर्सिंग होम नउवाबाग़ को नोटिस थमा कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है। उधर डिप्टी सीएमओ के छापा मार अभियान से शहर में संचालित विभिन्न अवैध नर्सिंग होम संचालको में हड़कंप  मचा रहा, वहीं कुछ नर्सिंग होम संचालक अपने-अपने अस्पतालों में ताला डालकर रफूचक्कर हो गए और मोबाइल द्वारा टीम किधर गई इस बात की पल-पल जानकारी हासिल करते रहे। छापा मार कार्रवाई के दौरान डिप्टी सीएमओ डा. पीडी सिंह व लिपिक विकास मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*