पीलीभीत समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मनाई गई*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत: आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर  समाजवादी पार्टी के संस्थापक, संरक्षक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व रक्षा मंत्री मा. मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें अपने प्रिय नेता को याद करते हुए उनहे भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

सपा के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह  जग्गा ने नम आंखों से नेता जी को याद करते हुए कहा कि "भारतीय राजनीति अलग पहचान रखने वाले नेता जी का विपक्षी नेता भी लोहा मानते थे। डा. लोहिया व समजावाद के चिंतन से बेहद प्रभावित मा. मुलायम सिंह यादव राष्ट्रीय व प्रदेश की राजनीति में अपने उसूलों से समाजवादी पार्टी की नींव रखी। वह गरीबों, मजदूरों, किसानों व छात्रों सहित समाज के हर वर्ग के मसीहा के रूप में उभरे और अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में हर वर्ग के लिए योजनाओं को लागू किया!महिला सफाई कर्मियों के परिवार की देखभाल हेतु उनहोने उनका डयूटी समय निर्धारित किया अपनी जमीनी सियासत से ही उनहे धरतीपुत्र की संज्ञा मिली और बेमिसाल सियासी जीवन के कारण ही उनका न केवल सपा एव विपक्षी दलों के नेता भी सम्मान करते है


समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी ने नेता जी को याद करते हुए कहा कि " उन जैसा सब को साथ लेकर चलने वाला समाजवादी नेता के चले जाने से भारतीय व प्रदेश की राजनीति में जो खालीपन आया है उसकी भरपाई होती नही दिख रही है उन जैसी शख्सियत सदियों मे जन्म लेती है। हम सब को उनके आदर्शों पर चल कर उनके चिंतन को हमेशा जीवित रखना है।"


समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कटटर ने  "नेता जी के सियासी जीवन को असाधारण बताते हुए उनहे श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि नेता जी ने भारतीय राजनीति में गरीबों, मजदूरों व शोषित समाज को एक अलग राह दिखाई है जो कि एक आदर्श है। जिसको कभी भुलाया नही जा सकता सेना के जवानो का जो शव आज उनके घर तक आता है नेता जी के रक्षा मंत्री रहते हुए किये गए इस ऐतिहासिक कार्य को देश हमेशा याद रखेगा  "


पूर्व जिला अध्यक्ष आनद सिंह यादव ने नेता जी को एक आदर्श और बेहतरीन नेता बताते हुए कहा कि उनहोने राजनीति में नए आयाम स्थापित किए जिस कारण उनका लोहा विपक्षी दल भी मानते हैं।


प्रथम पुण्यतिथि पर नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए एकत्र हुए सैकड़ो नेताओं ने उन्हे याद करते हुए उनहे भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी।


श्रद्धाजलि सभा का संचालन प्रवक्ता अमित पाठक ने किया 


पुण्यतिथि पर सपा के जिलाध्यक्ष सहित काफी संख्या में सपा नेता मौजूद रहे जिन्होंने अपने विचार रखे जिनमे प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष बालकराम जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, जिला उपाध्यक्ष कशीराम सरोज,जिला उपाध्यक्ष मखदूम खा,जिला उपाध्यक्ष रूपराम कश्यप,विधानसभा अध्यक्ष असलम जावेद अंसारी,रमेश राजा,श्याम सिंह यादव,बी.डी.प्रजापति,निरंजन गंगवार,सरफुद्दीन नूरी,दीपक वर्मा,संदीप सक्सेना,नरेश सागर, दिनेश वर्मा,मोहनलाल वर्मा,महेश पटेल,मोहसिन रजा,कमलेश कुमार पाल,राजू सोनकर,चंदन पाठक,शराफत यार खा,रहीस मो.,ठाकुरदास,शरद जायसवाल,हैदर जाफरी,डिपल गौड़,सपना यादव, हसन खा,विनोद वर्मा,आदि सहित बड़ी सख्या मे समाजवादी कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही इसके आतिरिक्त जनपद की सभी विधानसभाओ मे जगह जगह पुण्यतिथि मनाई गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*