आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से बिलसंडा नगर क्षेत्र में एक विशाल निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया।

 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी

डॉक्टर मोहम्मद फाज़िल, डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी, डॉक्टर फहद बिन हामिद, डॉक्टर जावेद कुरैशी आदि ने कैंप में 600 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया।

बिलसंडा/पीलीभीत,आला हजरत सर्जिकल ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फाज़िल द्वारा निशुल्क चिकित्सकीय  परीक्षण एवं निशुल्क दवा वितरण का विशाल कैंप पीलीभीत के बिलसंडा नगर के जामा मस्जिद मोहल्ला स्थित मदरसा गुलशने वाहिदी फैजाने आला हजरत


पर आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टर  फहद बिन हामिद ऑर्थो हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी एमडी मेडिसिन पूर्व चिकित्सक राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली एवं डॉक्टर जावेद कुरैशी,व आला हजरत सर्जिकल

ट्रॉमा सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फाज़िल सर्जन एवं लैप्रोस्कोपिक व ड्रामा सर्जन एवं प्रशिक्षित स्टाफ व फार्मासिस्ट द्वारा निशुल्क चिकित्सकीय कैंप में सभी तरह की फ्री सेवाएं प्रदान की गई, आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर द्वारा

आयोजित कैंप में डॉक्टर मोहम्मद फाज़िल, डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी, डॉक्टर फहद बिन हामिद, डॉक्टर जावेद कुरैशी, आदि ने विभिन्न रोगों से संबंधित लगभग 600 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर मरीजों के रोगों से संबंधित निशुल्क दवाइयां वितरित की गई, कैम्प आयोजन करता मोहम्मद अंसार मंसूरी, सोहेल खान, जीशान खान, कयूम अंसारी, इमाम

आरिफ रज़ा हशमती, मुन्ना भाई, शालू आदि का विशेष सहयोग रहा, वहीं नगर के गणमान्य व्यक्ति एवं सभासद आदि भी उपस्थित रहे, कैंप का फीता काटकर उद्घाटन जिला योजना समिति की सदस्य शालिनी जायसवाल द्वारा किया गया, कैंप के समापन पर डॉक्टर जावेद कुरैशी, डॉक्टर फहद बिन हामिद, डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी, आला हजरत सर्जिकल ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फाज़िल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया और लगाए गए निशुल्क चिकित्सकीय परीक्षण शिविर में लगभग 600 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया, जिसमें अलग-अलग लोगों से संबंधित मरीजों का परीक्षण करने के बाद उनको निशुल्क दवाइयां वितरित की गई, आज के चिकित्सय परीक्षण से घर में अधिकतर मरीज जोड़ों, कमर दर्द, मांसपेशियों के दर्द के मरीजो की संख्या थी। वही जाड़ा बुखार के मरीजो की

संख्या 50 से साठ रही, वही कैंप में कुछ मरीज पथरी की शिकायत थी जिनको उचित इलाज की सलाह दी, आज के कैंप की विशेषता यह रही बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही पंजीकरण कराने के लिए लाइनों में लगे हुए थे। सभी मरीजों का बीपी चेक किया गया, काफी मरीजों की शुगर की जांच की की गई। इस इस तरह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगभग 600 मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण कर कैम्प में मुफ्त दवाइयां मित्र की गई। आज के कैंप में जहां क्षेत्रीय जनता का भरपूर सहयोग मिला वही बिना नगर क्षेत्र के पार्षदों और समाज सेवियों साथ ही क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने भी भरपूर सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*