उच्च न्यायालय लखनऊ के न्यायमूर्ति मनीष माथुर ने 1098 चाइल्ड लाइन के कर्मचारियों को पुनः कार्य करने का दिया आदेश,

रिपोर्ट - रुबी न्यूटन 


प्रदेश में बच्चे किस से गुहार लगाएंगे कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुराने कर्मचारी आपने हटा दिए, नए तैनात नहीं किये?

नई दिल्ली,भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वात्सल्य के तहत बच्चों के लिए प्रदेश सरकारों को कहा था कि नई योजना के तहत सरकार जिला स्तर पर भर्ती करके सुचारुरूप से चाइल्ड लाइन चलाए और उसे 112 से जोड़े- यह भी निर्देश थे कि पुराने कर्मचारियों की सेवाएं लेते हुए भर्ती में उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी,


उत्तर प्रदेश में मंत्री अनिल राजभर के विभाग ने इस बात को नजरंदाज कर मनमाने तरीके से आउटसोर्सिंग से नई भर्ती की जा रही,पुराने कर्मचारियों को बिना संज्ञान लिए बेरोजगार कर दिया गया !! कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पुराने कर्मचारी आपने हटा दिए,नए तैनात नहीं प्रदेश में बच्चे किससे गुहार लगाएंगे ??

चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के कर्मचारियों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिस पर WRIA 7576/2023(अनीता त्रिपाठी बना भारत संघ व अन्य) अधिवक्ता याची दुर्गेश शुक्ला और देश दीपक सिंह की याचिका पर उच्च न्यायालय लखनऊ के न्यायमूर्ति मनीष माथुर ने 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मचारियों को पुनः कार्य करने का आदेश दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*