महिला सभा की जिला अध्यक्ष आशा वर्मा ने पीलीभीत की नगर पालिकाओं नगर पंचायत एवं ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट 

पीलीभीत, आज सामाजवादी महिला सभा की जिला अध्यक्ष श्रीमती आशा वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रीबू श्रीवास्तव जी की संस्तुति पर आज सभी नगरपालिका व नगर पंचायत ब्लाक अध्यक्ष की घोषणा की   तीनों नगर पालिका में पीलीभीत

 ,श्रीमती नसरीन,  बीसलपुर श्रीमती सितारा बेगम, पूरनपुर, श्रीमती यशोदा यादव को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है एवम सातों नगर पंचायत अध्यक्ष में रेशमा बेगम बरखेड़ा, संध्या देवी बिलसंडा,  , सुमन लता नौगमा पकड़िया, सुमन यादव कलीनगर,अनीसा बेगम गुराडिया  भिण्डारा, में अध्यक्ष मनोनीत एवम ब्लॉक अध्यक्ष सात

विद्या देवी बरखेड़ा, सुनीता देवी बीसलपुर, गीता देवी बिलसंडा, राजकुमारी मरौरी, सबाना बेगम अमरिया, सुनीता देवी पूरनपुर मनोनीत कर नई कमेटी गठित कर पूरे जिले में भ्रमण कर महिलाओं को पार्टी से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम किया। जिससे पार्टी को आने वाले चुनाव में ज्यादा मजबूती मिलेंगी। समाजवादी पार्टी में आशा वर्मा जी ने कहा लोधी समाज पिछड़ों के नेता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष जी आशा भरी निगाह से देख रहा लोधी किसान समाज के लोग सामाजवादी पार्टी के साथ है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*