कलीनगर में जनकल्याण सुरक्षा संघ की मासिक बैठक में संघ के विस्तार व जन अधिकारों पर की गई चर्चा।*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

जनपद के विकास खण्ड पूरनपुर की नगर पंचायत कलीनगर के बार्ड नम्बर छह में  जन कल्याण सुरक्षा संघ (जेकेएसएस) सामाजिक संगठन, की मासिक बैठक संगठन के नगर उपाध्यक्ष राय सिंह यादव के आवास पर संपन्न हुई जिसमे संगठन के विस्तार करने पर सभी वक्ताओ ने बिशेष जोर दिया


संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमपाल सिंह ने पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्था केवल समाज के दबे कुचले बेसहारा मजलूम गरीब कमजोर असहाय मजदूर किसानों पीड़ितो शोषितों वंचित एवं अन्य उपेक्षित वर्गों व सतायें हुए के लोगो की हर सम्भव मदद करने के लिए है आप अपने आसपास व क्षेत्र के लोगो को संस्था के उद्देश्यों के विषय मे विस्तार से बतायें और ज्यादा से ज्यादा लोगो को संस्था से जोड़ने का काम करे जिससे संस्था और मजबूत होकर ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का काम कर सके और कहा कि संस्था से जुड़े कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह की परेशानी आती है

सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर उनका साथ देकर परेशानी से उभारने का काम करें अगर हमारी जरूरत पड़ती है तो हम कार्यकर्ताओं के साथ हर परस्थितियों में खड़े हो कर मुकाबला करेंगे, रामस्नेही वर्मा जिला संरक्षक ने पदाधिकारियों को अपने सम्बोधित कहा कि जन कल्याण सुरक्षा संघ समय पर जन-जन से जुड़ी समस्याओं को उठाकर ज्ञापन के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करने काम करता रहता है इसी तरह संगठन जन अधिकारों की हमेशा लड़ाई लड़ता रहेगा और उनको अधिकार दिलाने का पूरा-पूरा प्रयास करेगा मूलचन्द पाण्डेय ने जिला प्रभारी ने संगठन को जनपद में ग्राम स्तर पर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनायें जाने पर जोर दिया कृष्णपाल मिश्रा जिला महासचिव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हमारे बीच के हैं हमारे घर के हैं कार्यकर्ता अपनी ताकत को पहचाने आप अपने आप को कमजोर ना समझे जनहित के कार्य करें पूरा संगठन आपके साथ खड़ा है कार्यक्रम के अंत मे कई लोगो ने जन कल्याण सुरक्षा संघ की सदस्यता ली इस दौरान राजाराम पासवान जिला कार्यकारिणी सदस्य विजयपाल राजपूत जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरजीत यादव तहसील संगठन मंत्री कलीनगर राजेश कुमार पासवान नगर सचिव कलीनगर ओम शंकर पासवान नगर उपाध्यक्ष कलीनगर सतीश भारती नगर व्यवस्थापक कलीनगर करन यादव धर्मेंद्र यादव अमन यादव काले खाँ पप्पू राजपूत अमर सिंह यादव आकाश यादव मनोहर लाल राजपूत महेश यादव अजय भारती राहुल यादव राजेंद्र यादव बलवीर यादव रामआसरे पाण्डेय मलखान सिंह यादव अमित पाण्डेय नीलेश कुशवाहा ओमकार धीरज यादव सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*