जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीलीभीत संभावित दौरे के दृष्टिगत व्यवस्थाओं का लिया जायजा।*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीलीभीत संभावित दौरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद के मुस्ताफाबाद गेस्ट हाउस में की जा रही  व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि गेस्ट हाउस के सम्पर्क मार्ग पर रोड बनाना सुनिश्चित किया जाये।


उन्होंने उपजिलाधिकारी कलीनगर को निर्देश दिये कि गेस्ट हाउस के आसपास साफ सफाई, ग्राउण्ड का समतलीयकरण, टेन्ट व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल तथा हैलीपैड बनाना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान गेस्टहाउस में पुट्टी, रंगाई पुताई, खिडकियों की मरम्मत सहित अन्य मरम्मत कार्य कराने हेतु डीएफओ को निर्देश दिये गये। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित सीमा के अंदर समस्त कार्य कराना सुनिश्चित करें।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) रामसिंह गौतम, उप जिलाधिकारी कलीनगर, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

स्वास्थ्य मंत्री ने स्वयं स्वास्थ्य संबंधी दिशा निर्देश लागू कराने के लिए डिप्टी सीएमओ लईक अंसारी की सराहना की है, डॉ विश्राम सिंह