झारखंड भवन सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सहायताओं और लाभो से अब तक वंचित रहे कसमार के सूदूरवर्ती त्रियोनाला के ग्रामीण मजदूरों को झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद

झारखंड भवन  सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड  के सहायताओं और लाभो से अब तक वंचित रहे कसमार के सूदूरवर्ती त्रियोनाला के ग्रामीण मजदूरों को झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद के प्रयास से जोड़ने का काम शुरू हो गया है और 17 श्रमिकों को जोड़ते हुए सहायता देने का काम शुरू कर दिया गया है।


        बीओसीडब्लू द्वारा स्वीकृत पैंट शर्ट और साड़ी त्रियोनाल के उपर्युक्त 17 मजदूरों को दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाकपा-राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने कहा कि मनरेगा एवं अन्य निर्माण कार्य करने वाले कसमार प्रखंड के ग्रामीण मजदूरों को कल्याणकारी योजनाओं का पर्याप्त लाभ नहीं मिल पाता है। उन्होंने और भी वंचित मजदूरों को बीओसीडब्लू से जोड़ने हेतु प्रयास करने का घोषणा किया। श्री महमूद ने  कसमार के बदतर बिजली व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और इसमें सुधार के लिए निरंतर अभियान चलाते रहने का बात कहा। इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो ने अपने संबोधन में कसमार प्रखंड के पिछड़ेपन की ओर लोगों का ध्यान आकृष्ट करते हुए आंदोलन हेतु संगठित होने पर जोर दिया। आदिवासी महासभा के महेंद्र मुंडा, यूथ फेडरेशन के अजीत कुमार महतो,विस्थापित नेता उमा चरण रजवार, भाकपा के गोमिया के सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति ने भी अपने-अपना विचार रखा।

       इस मौके पर महादेव महतो, चुम्बन महतो, कमालुद्दीन अंसारी,पुरन तुरी,बालेश्वर बेदीया,जौधा बेदीया इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

    पैंट/शर्ट और साड़ी वितरण करते इफ्तिखार महमूद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*