नेशनल इंकलाब पार्टी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी का किया ऐलान
उत्तर पूर्वी दिल्ली नेशनल इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ. आरिफ इंजीनियर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि national inqlaab party उन समाजों के अधिकारों को दिलाने के लिए संघर्ष करेगी जिनको आजादी से लेकर अभी तक भी अधिकार प्राप्त नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि शोषित, वंचित ,दलित ,अल्पसंख्यक और मुसलमान ऐसा समाज है जिसे आजादी के बाद भी पूर्ण अधिकार प्राप्त नहीं हुए हैं। उनको अधिकार दिलाने के लिए सत्ता में भागीदारी करना जरूरी है, जब तक इन समाजों के नुमाइंदे जीतकर नहीं जाएंगे तब तक सदन में उनकी बात कौन उठायेगा। उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली से अपने लोकसभा उम्मीदवार का ऐलान करते हुए कहा कि यहां से खुर्रम ज़हूर आलम प्रत्याशी होंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952