नेशनल इंकलाब पार्टी ने उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी का किया ऐलान

  उत्तर पूर्वी दिल्ली नेशनल इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ. आरिफ इंजीनियर ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि national inqlaab party उन समाजों के अधिकारों को दिलाने के लिए संघर्ष करेगी जिनको आजादी से लेकर अभी तक भी अधिकार प्राप्त नहीं हुए हैं।


उन्होंने कहा कि शोषित, वंचित ,दलित ,अल्पसंख्यक और मुसलमान ऐसा समाज है जिसे आजादी के बाद भी पूर्ण अधिकार प्राप्त नहीं हुए हैं। उनको अधिकार दिलाने के लिए सत्ता में भागीदारी करना जरूरी है, जब तक इन समाजों के नुमाइंदे जीतकर नहीं जाएंगे तब तक सदन में उनकी बात कौन उठायेगा। उन्होंने उत्तर पूर्वी दिल्ली से अपने लोकसभा उम्मीदवार का ऐलान करते हुए कहा कि यहां से खुर्रम ज़हूर आलम प्रत्याशी होंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल