ज़िला पंचायत वार्ड नंबर 16 के उप चुनाव में प्रचार के आखरी दिन बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान ने मांगे वोट

 Report By : Anita Devi 

बहेड़ी आज दिनांक 4/9/2023 को ज़िला पंचायत वार्ड नंबर 16 के उप चुनाव में प्रचार के आखरी दिन बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव  अता उर रहमान ने  इक़बाल सिंह चीमा व


अपने जोशीले और जुझारू कार्यकर्ताओं के  साथ दर्जन भर से ज्यादा गांवों में सपा समार्थित प्रत्याशी श्रीमती जसविंदर कौर पत्नी श्री इक़बाल सिंह चीमा के समर्थन में पूरी शिद्दत से प्रचार में जुटे रहे ।  उनके कार्यकर्ताओं की मेहनत से पूरे वार्ड 16 की चुनावी तस्वीर पूरी तरह बदल गई है हालत यह है कि  आधे में श्रीमती जसविंदर कौर हैं और आधे में बाक़ी सब प्रत्याशी

जूझते नज़र आ रहे हैं पूरे छेत्र में हर जाति हर समाज का बंपर वोट श्रीमती जसविंदर कौर के चुनावी निशान कप  प्लेट पर मिल रहा है छेत्र की सम्मानित जनता का सहयोग और समर्थन देख कर श्री इक़बाल सिंह चीमा अपनी पत्नी श्रीमती जसविंदर कौर की जीत के प्रति आश्वस्त नजर आरहे हैं।

   माननीय विधायक जी के साथ इस चुनावी प्रचार यात्रा में  समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह,विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला सचिव ठाकुर चन्द्र पाल सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य डा, ब्राह्म स्वरूप सागर, ज़िला पंचायत सदस्य कमरूद्दीन सैफी,विधानसभा महासचिव हाशिम अली, हर स्वरूप मौर्य, प्रमोद गंगवार, इरशाद अली नेता जी, मौलाना मोहमद हनीफ उर्फ मौलाना बुलेट, लालता प्रसाद कश्यप, राजेश कश्यप, झाऊ राम कश्यप , खलील खान प्रधान जी, रफीक़ अहमद सैफी, रईस अहमद इदरीसी, पूर्व प्रधान मेहदी हसन, तहसीन खां,मोहम्मद हनीफ अल्वी, बब्बन खां, करीम सैफी, वली शेर खां, सलमान अल्वी, व नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी के अलावा भारी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।