आज इनरव्हील क्लब पीलीभीत द्वारा नखासा स्थित कंपोजिट विद्यालय में स्वाधीनता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

इस अवसर पर कंपोजिट स्कूल में इनर व्हील क्लब क्लब द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,जैसे:

पोस्टर प्रतियोगिता,बर्ड्स पक्षी बचाओ,इस प्रतियोगिता में परी ,सौरभ ,शिवानी ,मानवी, जीविका मंडल , टीना,कामिनी, विशाल, सुमित, सुमन, नंदिनी, नैना आदि के प्रयास सराहनीय रहे।  सभी पोस्टर बच्चों की अद्भुत प्रतिभा को एवं सोच को दर्शा रहे थे।


भाषण प्रतियोगिता में गुंजन मानवी रेखा आदि ने नारी शक्ति व शिक्षा पर अपने सुंदर विचार रखें और दर्शकों  से प्रशंसा पाई।

आज भव्य समारोह मैं बच्चों के कार्यक्रमों को आयोजित किया गया जिसमें नृत्य , नुक्कड़ नाटक ,ड्रामा , नृत्य नाटिका इत्यादि कार्यक्रमों के द्वारा बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम का आरंभ इनर व्हील की अध्यक्ष श्रीमती माया अग्रवाल के संबोधन के साथ हुआ l 


सुमन अग्रवाल ने 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है इसके बारे में बच्चों को बताया।

नंदिनी, सुमन मंडल ,पारुल, गुंजन व रेखा के द्वारा गणेश वंदना की  खूबसूरत प्रस्तुति हुई ।


15 अगस्त पर एक भावपूर्ण नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई जिसमें आदित्य सुमित टीना गौरव आशिक योगेश सुमित आदर्श रणबीर अंशु मौर्य विशाल सौरभ ने भाग लिया। इस नृत्य नाटिका को देखकर सब की आंखें नम हो गई ।

देश प्रेम पर एक वीरता की भावना से ओत प्रोत नृत्य प्रस्तुत किया गया।अंत में पानी बचाओ विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें विष्णु ,सुमन ,क्रांति कामिनी, मेघा ,काजल ,अंशी, नंदिनी एवं ऋषिका ने भाग लिया।


 कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुमन अग्रवाल  ने अति सुंदर ढंग से किया ।श्रीमती रोशी अग्रवाल ने  कंजेक्टिवाइटिस के बारे में बच्चों को जानकारी दी। इन सब में विद्यालय के शिक्षक अमित एवं शाजिया का विशेष सहयोग रहा  ।


*इस अवसर पर श्रीमती नीना मेहरोत्रा ,पूनम अग्रवाल ,पदमा चंद्र जी कैलाश रानी छाबड़ा जी साधना अग्रवाल चारु अग्रवाल शिल्पा अग्रवाल स्वाति अग्रवाल मनीषा खंडेलवाल शिल्पी अग्रवाल किरण गुप्ता नीता मोदी इंदु गुप्ता इंदु अग्रवाल आदि सदस्यों ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया*

इस अवसर पर प्रत्येक प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया तथा विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं को समोसे व मिठाई का वितरण किया गया अंत में प्रिंसी अग्रवाल ने सब को धन्यवाद किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट