देवरनियां में पशुवंश के अवशेष बरामद बजरंग दल की गौवंश की हत्या की आशंका पुलिस ने दिखाई सूझ-बूझ
अनीता देवी की रिपोर्ट
बहेड़ी और देवरनियां पुलिस उलझी देवरनियां में गौवंश पशुओं की हत्या बॉर्डर को लेकर बहेड़ी और देवरनियां पुलिस उलझी अवशेष नदी में बहकर आने की जताई आशंका देर शाम तक देवरनियाँ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज देवरनियाँ । बहेड़ी की चुरैली डाम चौकी के बार्डर पर
नदी किराने कई गौवंश पशुओं के अवशेष मिले हैं। मामले की सूचना पर दोनों थानों
की फोर्स मौके पर पहुंच गई। जहां दोनों थानों की पुलिस ने एक दूसरे का क्षेत्र बताकर
कार्रवाई करना एक दुसरे पर टाल दिया। इसके साथ ही पुलिस ने गौवंश के अवशेष
नदी में बहकर आने की आशंका जताई है। सुबह ग्रामीण बहेड़ी चुरैली डाल चौकी के
बॉर्डर स्थित नदी किनारे पहुंची। जहां लोगों ने कई गौवंशीय पशुओं के अवशेष देखे ।
घटना की जानकारी होने ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इस दौरान बहेड़ी पुलिस को लोगों ने सूचना दी। जिस पर बहेड़ी पुलिस ने देवरनियां पुलिस का क्षेत्र बताकर पल्ला
झाड़ लिया। वहीं देवनियां पुलिस ने बहेड़ी पुलिस बॉर्डर होने की बात कहीं। देवरनियां इंस्पेक्ट देवेन्द्र सिंह धामा ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के वादमुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । कि बॉर्डर किस थाने का है। जिसके आगे की
कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर गौवंश पशुओं के अवशेष मिलने से अखिल
भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन गंगवार जिला अध्यक्ष वीरपाल प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गंगवार व विश्व हिन्दु परिषद के रामवहादुर, प्रदीप
कुमोसपाल, विनीत कुमार, अरुण कुमार, विशाल शर्मा आदि संगठनों में रोष है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952