आज़ादी के अमृत महोत्सव पर दो दिवसीय मेरी माटी मेरा देश" फोटो प्रदर्शनी में क्विज़,पुरुस्कार वितरण और रंगारंग कार्यक्रम
"मेरी माटी मेरा देश" क्रांतिकारी- स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो प्रदर्शनी का चेयरमैन फैसल वारसी ने किया उद्घाटन
स्योहारा (बिजनौर - यूपी)(अनवार अहमद नूर)
केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत "मेरी माटी मेरा देश" स्वतंत्रता सेनानियों और आज़ादी के
भी हुई जिसमें भाग लेकर और सही उत्तर देकर पुरुस्कार जीता गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अरुणा बिश्नोई, शमां परवीन,शैल कुमारी हन्ज़ला,नीलम यशोदा आदि ने पुरस्कार जीते। चेयरमैन फैसल वारसी के कर कमलों द्वारा पुरुस्कार प्रदान किए गये। इस प्रदर्शनी के संयोजक और क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केन्द्रीय संचार ब्यूरो दीपक शर्मा ने चेयरमैन फैसल वारसी को मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया। मोहम्मद उमर फारूक एसटीएस को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा फिरदोस शमां, हेमलता सोनी सीमा की गोद भराई रस्म कर पोस्टिक आहार आयरन फोलिक एसिड की गोलियां एवं हरी सब्जियां खाने की प्रेरणा दी गई। 6 माह से ऊपर के बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। जिसमें असमेरा एवं अंश का अन्नप्राशन कराया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा दो स्टाल लगाए गए। जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार विभाग एवं टीवी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत चित्र प्रदर्शनी का
आयोजन किया गया। भारतीय स्टेट बैंक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रोचक प्रदर्शनी स्टाल लगाकर आने वाले दर्शकों को अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी देकर लाभ उठाने का आह्वान किया गया।
नगर पालिका चेयरमैन फैसल वारसी ने अपने संबोधन में कहा कि वह बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए जो कुछ कर सकते हैं उसके लिए तैयार हैं उन्होंने सरकारी स्कूल को कम्प्यूटर और वाई-फाई से जोड़ने की अपनी उपलब्धि को दोहराया।
इस अवसर पर मेरी मेरी माटी मेरा देश से संबंधित शपथ चेयरमैन फैसल वारसी सहित सभी लोगों द्वारा ली गई। जिसमें देश के शहीदों को याद करते हुए देश प्रेम का आव्हान किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952