बहेड़ी: प्रेस क्लब के नेतृत्व में राजपाल पैट्रोल पम्प से नगर में निकाले गया शांति मार्च

 


Report By: Anita Devi 
बहेड़ी: प्रेस क्लब के नेतृत्व में राजपाल पैट्रोल पम्प से नगर में निकाले गए शांति मार्च को हर वर्ष की तरह  इस बार भी प्रेस क्लब बहेड़ी द्वारा नगर ने राजपाल पेट्रोलपम से एक शांति मार्च निकाला गया शांति मार्च को SDM बहेड़ी  अजय कुमार  ने झंडी दिखा कर  रबाना किया।

  जिसमे बड़ी संख्या मे एक तरफ मीडिया कर्मी भी शामिल रहे नगर के सम्मानित गढ़ महा लोग व्यापारी नेता आदि तमाम लोग इसमें मौजूद रहे शांति मार्च राज्यपाल पेट्रोल पंप से शुरू होकर तहसील प्रांगण पहुंचा जहां ध्वजा रोपड़ के कार्यक्रम में  शामिल हुये सारे लोग  साथ ही सभी लोगों ने मिलकर देशभक्ति के तराने गाय और देशभक्ति के नारे लगाए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल