पीलीभीत पूर्व जिलाधिकारी पुलकित खरे के द्वारा उत्तराखंड और नेपाल बॉर्डर मंझौला में बांसुरी नगरी पीलीभीत नाम का द्वारा बनवाया गया था जिस पर आज जंक लग चुका है*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत को प्रदेश में बांसुरी नगरी व पीलीभीत टाइगर रिजर्व के नाम से एक अलग पहचान मिली हैl


 पूर्व में प्रशासन के द्वारा शहर के सारे मेन रोड पर तिरंगा लाइट लगाई गई थी, चौराहों पर बांसुरी व टाइगर लगाकर सजाया गया था, लेकिन आज शहर की उदासीनता यह है कि जो भी पहले सजावट की गई थी वह आज फीकी पड़ चुकी है l

 उत्तराखंड नेपाल बॉर्डर मझोला में बांसुरी नगरी पीलीभीत द्वार पर बने टाइगर टूट कर गिरे व द्वार पर लगने लगा जंक लेकिन किसी को नहीं इसकी फिक्र l

इस हालात में नहीं लगता कि शहर का होगा विकास l


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

बहेड़ी: स्टेट बैंक के गार्ड ने युवक के सिर पर किया हमला, गंभीर रूप से घायल