समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृृत्व मे प्रदेश व्यापी आहवाहन पर जगह जगह जन पंचायत चौपाल का आयोजन।

*बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पूरनपुर: समाजवादी पार्टी के प्रदेश व्यापी आहवाहन पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृृत्व मे पूरे जनपद मे जन पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत पूरनपुर के दर्जनों ग्रामो मे जिनमे प्रमुख रूप से ग्राम टंडोला,दुजर्नपुर,हरीपुरकिशनपुर,नजीरगंज,रायपुर,केसरपुर मोहनपुर,पूरनपुर देहात आदि दर्जनो ग्रामो का तूफानी दौरा कर सपा की नीतिया बताई एवं जनसमस्याएँ सुनी जन पंचायतो मे सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा की "आज महंगाई चरम सीमा है,सीमा पर जवान सुरक्षित नही है,सीमाए इतनी असुरक्षित है की कोई भी बे रोकटोक आ


सकता है,नौजवान परेशान है,छात्र दुखी है देश प्रदेश मे दंगो का महौल बनाकर फिर से सरकार बनाने की साजिश रची जा रही है जिसमे ये लोग कभी सफल नही होंगे इस बार जनता इनके बहकावे मे आने वाली नही है वह आने वाले लोकसभा चुनाव मे इन्हे मुहतोड़ जबाब देगी उन्होंने कार्यकर्ताओ को भी ये निर्देश दिया किसी भी प्रकार की गुटवाजी मे ना पड़कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करे और 80 जिताओ के लक्ष्य को पुरा करने के लिये अपने अपने बूथो पर डट जाए" अपने सम्बोधन मे पूर्व जिला पंचायत अध्यध आरती महेंद्र ने भी मनीपुर की महिलाओ के साथ हुई घटनाओ का उल्लेख कर भारतीय जनता पार्टी को महिला विरोधी बताते हुए इसे उखेड़ फेकने की अपील की जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा सरकार मे विधायक एवं सांसद

मर्यादाओ को भूल कर जनता के साथ अशोभनीय व्यवहार कर रहे इसका जबाब देने के लिये जनता तैयार बैठी है दौरान कई लोगो ने भाजपा छोड़ सपा मे शामिल हुए जिनमे डाक्टर संजय मिश्रा,श्रीराम चंद्र लाल कुशवाहा ने अपने दजरनो साथियों के साथ सपा की सदस्य्ता ली इस दौरान जिलाध्यक्ष मे सभी का माला पहनाकर स्वागत किया चौपाल के दौरान प्रमुख रूप से,संजय यादव,शेर सिंह यादव,अमनदीप संधु,मुनेन्द्र भारती,नजमूल हसन,पापू शाह,इमरान वली खान, मोनिश,देवनारायण पिंकू,सतीश् वर्मा,गुरजीत सिंह,आजम अली,अजयपाल यादव,अफजल  ,श्रीपाल,सुनील कुमार,निजामुद्दीन,पुत्तूलाल,वीरेंद्र सिंह,रामबहादुर कश्यप,राजपाल वर्मा,शोयब,ओमप्रकाश यादव,मीता सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*