ज़ैनब फ़ातिमा बनीं समाजवादी महिलासभा बरेली की ज़िला महासचिव,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

ज़ैनब फ़ातिमा महानगर महिला प्रकोष्ठ व छात्र सभा की राष्ट्रीय सचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी संभाल चुकी है|

बरेली-: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर ज़िला महिलासभा की कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमें ज़िलाध्यक्ष श्रीमती शान्ति सिंह ने पार्टी के प्रति बफादार, कर्मठ व लगनशील नेत्री सुश्री ज़ैनब फ़ातिमा को ज़िला महिला इकाई में महामंत्री का दायित्व


सौंपा। सभी महिलाओं ने ज़ैनब फ़ातिमा को महासचिव बनाये जाने पर आपस मे एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की। बताते चलें कि इससे पूर्व ज़ैनब फ़ातिमा महानगर महिला प्रकोष्ठ की महानगर महासचिव तथा छात्रसभा की राष्ट्रीय सचिव के पद की ज़िम्मेदारी भी संभाल चुकी हैं। पार्टी के समस्त क्रियाकलापों व गतिविधियों में उनके समर्पण और

सक्रियता के मद्देनज़र उन्हें महिलासभा में ज़िला महासचिव नियुक्त किया गया है। ज़िलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप, महानगराध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, प्रवक्ता मयंक शुक्ला मॉन्टी, ओमेगा के डायरेक्टर मोo कलीमुद्दीन, गौरव जायसवाल, असलम खां, ब्रजेश नन्दवंशी, अतुल पाराशरी, तारिक़ लिटिल, आदि ने ज़ैनब फ़ातिमा को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*