मायके जाने से किया मना, फिर सास से हुई कहासुनी, नवविवाहिता ने गुस्से में दे दी जान|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अलीगढ़ से क्राइम रिपोर्टर एडवोकेट नबी हसन की रिपोर्ट, 

Nabi Hasan
Advocate 
अलीगढ़, मामला लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे राजमार्ग पर स्थित गांव ताजपुर रसूलपुर में रविवार को एक नवविवाहिता ने गृह क्लेश के चलते घर में हूं फंदे पर झूल कर जान दे दी| नवविवाहिता के मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने ससुराल जनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है| लोधा पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| गांव ताजपुर रसूलपुर निवासी मटका 24 वर्षीय नवविवाहिता गीता देवी पत्नी गौरव के पास 9 महीने का एक पुत्र है| सावन के महीने में उसने अपने मायके जाने के लिए कहा तो पति ने छोटा बच्चा होने के कारण महिलाओं को मायके जाने से मना कर दिया| जिससे पति पत्नी में झगड़ा हो गया| जिसके बाद पति घर से मजदूरी करने के लिए चला गया| महिला की सास ने घर के आंगन में भरे बरसात के पानी को साफ करने के लिए कहा तो सास और बहू में झगड़ा हो गया| महिला ने झगड़े की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी| सूचना पर पीआरबी 743 के पुलिसकर्मी पहुंच गए  जानकारी करने पर झगड़ा सास और बहू का निकला| पीआरवी 747 के पुलिसकर्मी आपस में झगड़ा ना करने की बात कह कर चले गए|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*