मुख्यमंत्री दौरा: धर्ममय हुआ शुकतीर्थ, आज गंगा लेकर आएंगे सीएम योगी, सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम

 Report By : Mohd Anas

Muzaffarnagar News : सीएम योगी आज शुकतीर्थ में गंगा का पानी लाने की योजना का बटन दबाकर शुभारंभ करेंगे। वहीं, सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे के लिए शुकतीर्थ में सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। घाट पर बच्चों ने रंगोली बनाई। भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम में तीर्थ जीर्णोद्धारक, शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के समाधि मंदिर को फूलों से सजाया गया है। सीएम तीर्थ में गंगा का पानी लाने की योजना का बटन दबाकर शुभारंभ करेंगे, इस दौरान वीडियो के जरिए ले-आउट का प्रदर्शन किया जाएगा।

बताया गया कि पहले सीएम योगी बिजनौर जाएंगे। इसके बाद सीएम योगी और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शुकतीर्थ के स्वामी कल्याण देव हेलीपैड पर उतरेंगे। भाजपा नेता और तीर्थ के संत उनका अभिनंदन करेंगे। शुकदेव परिसर में पंचवटी वाटिका में पांच पौधों का रोपण कर मुख्यमंत्री सीधे शुकदेव आश्रम पहुचेंगे। ब्रह्मलीन संत के समाधि मंदिर पर पीठाधीश्वर स्वामी ओमानन्द महाराज के साथ श्रद्धांजलि अर्पित कर अक्षय वट की परिक्रमा और शुकदेव मंदिर में पूजन करेंगे।

इसके बाद सीएम स्वामी ओमानंद की कुटिया में जाएंगे। यहां से वे सीधे जनसभा मंच पर पहुंचेंगे। आश्रम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ट्रस्ट सचिव कुंवर देवराज पंवार, ट्रस्टी एवं कुलपति डॉ. नरेंद्र शर्मा, ओमदत्त देव, भागवत प्रवक्ता अंचल कृष्ण शास्त्री मौजूद रहे। उधर, हरिदास महाराज समाधि के पास सभा स्थल पर विशाल वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है।

बच्चों ने घाट को रंगोली से सजाया

गंगा घाट पर श्रीराम कॉलेज, एसडी मैनेजमेंट, राजकीय इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर, इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी के सैकडों छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने सुंदर रंगोलियां व पेंटिंग, सीढ़ियों पर कमल के फूल की आकृतियां बनाकर सजा दिया। गोशाला में रंगाई पुताई की जा रही है।

उठाई जाएगी क्षेत्र की समस्या

जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल एवं अमित राठी ने बताया कि शुकतीर्थ को हरिद्वार से जोड़ने, बिहारगढ़ में गंगा नदी पर पुल बनाकर, मोरना-भोपा हाईवे का निर्माण, शुकतीर्थ में गंगा पर ऊंचे पुल का निर्माण, चीनी मिल का विस्तारीकरण, पुरकाजी से मोरना क्षेत्र तक सोलानी नदी पर तटबंध का निर्माण, संत रविदास मार्ग का निर्माण, गंगा एक्सप्रेस वे को शुकतीर्थ तक लाना, मोरना से लक्सर तक मार्ग को सुदृढ़ करना, बेहड़ा सादात से बीआईटी तक सड़क का चौड़ीकरण समेत अन्य मुद्दों को लेकर मांगपत्र दिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*