रॉकी और रानी प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म के प्रमोशन के लिए झुमका तिराहा बरेली पहुंचे फिल्म स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट, की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े फैंस,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेडी की रिपोटर अनीता देवी की रिपोर्ट, 

रणवीर और आलिया ने फैंस का हाथ उठा कर किया अभिवादन, इसके साथ ही फैंस से की फिल्म देखने की अपील, 

फिल्म स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुंबई से सीधे फ्लाइट के ज़रिये पहुंचे बरेली, 

बरेली, उत्तर प्रदेश के शहर बरेली के झुमका तिराहा पर शनिवार को प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म रॉकी और रानी के प्रमोशन के लिए मशहूर फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह और


आलिया भट्ट मुंबई से फ्लाइट द्वारा बरेली पहुंचे| रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बरेली पहुंचने की खबर सुनते ही हजारों की संख्या में अपने चहेते फिल्म स्टार की एक झलक देख पाने के लिए दर्शकों की भीड़ जमा हो गई| दोनों फिल्म स्टार

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने झुमका तिराहे पहुंचने पर हजारों दर्शकों की जमा भीड़ का हाथ उठाकर अभिवादन किया| इसके साथ ही फिल्म स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपने फैंस से प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म रॉकी और रानी देखने की अपील की, आपको बताते चलें सन 1966 में सुनील दत्त और साधना की फिल्म मेरा साया बनी थी| जिसमें साधना के ऊपर गीत फिल्माया गया था, जिसके बोल थे,

झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में, उसी गीत को फिल्म रॉकी और रानी में बदले हुए किरदार के साथ दर्शाया गया है| फिल्म मेरा साया के ,गीत झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में, की यादों को ताजा रखने के लिए बरेली विकास प्राधिकरण के बीसी  ने बरेली में झुमका बनवा कर झुमका तिराहा का नामकरण किया,और आज उसी झुमका तिराहे पर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने बरेली में अपने फैंस से कहा कि बरेली के लोगों का हमेशा फिल्म इंडस्ट्री को जिस तरफ प्यार मिलता रहा है

उसी तरह फिल्म रॉकी और रानी के स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट को भी मिलता रहेगा| फिल्म रॉकी और रानी के प्रमोशन के बाद झुमका चौराहा से दोनों फिल्म स्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट सीधे अपने होटल के लिए रवाना हो गए जहां से फ्लाइट के जरिए दोनों फिल्म स्टार मुंबई चले जाएंगे|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला गाजियाबाद के प्रसिद्ध वकील सुरेंद्र कुमार एडवोकेट ने महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को देश में समता, समानता और स्वतंत्रता पर आधारित भारतवासियों के मूल अधिकारों और संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए लिखा पत्र

ज़िला पंचायत सदस्य पद के उपचुनाव में वार्ड नंबर 16 से श्रीमती जसविंदर कौर की शानदार जीत

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*