समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया
Report By : Anita Devi
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव का जन्मदिन लोक कल्याण दिवस के रूप में पूर्व सांसद श्री प्रवीण सिंह एयरण जी के होटल बीकानेरी में बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया जिस में ज़िले की सभी 9 विधानसभाओं से भारी संख्या में समाजवादी नेता एवं कार्यकर्ता पहुंचे
बहेड़ी विधायक श्री अता उर रहमान जी ने अपने फायर ब्रांड भाषण से सभा में मौजूद समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया जिसकी चर्चा काफ़ी देर तक सभा में मौजूद लोगों के बीच होती रही
बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र से विधायक (पूर्व मंत्री) श्री अता उर रहमान जी के नेतृत्व में उनकी की टीम के लोग भी बरेली पहुंचे जिसमें ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, ज़िला सचिव ठाकुर चन्द्र पाल सिंह, नगर
अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य ब्राह्म स्वरूप सागर, प्रमोद गंगवार, अखलाक अहमद नेता जी, नावेद खां, व नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952